सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती, हर महीने एक लाख तक मिलेगी सैलरी

सुप्रीम कोर्ट ने लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट के 90 पदों पर भर्ती निकाली है। हर महीने 1 लाख सैलरी वाले इस पद के लिए लॉ ग्रेजुएट्स 7 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
supreme court law clerk vacancy 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सुप्रीम कोर्ट ने लॉ क्लर्क भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कानूनी क्षेत्र के युवाओं के लिए यह बहुत बड़ा मौका है। देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरी (supreme court recruitment) पाने का यह सुनहरा मौका है। इस भर्ती के जरिए कुल 90 पद भरे जाएंगे। चयनित युवाओं को हर महीने शानदार सैलरी दी जाएगी। यह नियुक्ति पूरी तरह संविदात्मक आधार पर की जा रही है। लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट बनने के लिए तुरंत आवेदन करें।

supreme court law clerk vacancy 2026

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

1. शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • उम्मीदवार के पास भारतीय बार काउंसिल (BCI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में स्नातक की डिग्री (Bachelor Degree in Law) होनी चाहिए।

  • 5-सालीय एकीकृत लॉ कोर्स के अंतिम साल या 3 साल का लॉ कोर्स के अंतिम साल में पढ़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे कार्यभार संभालने से पहले अपनी डिग्री का प्रमाण प्रस्तुत करें।

  • उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान और कानूनी डेटाबेस जैसे e-SCR, Manupatra, SCC Online, और LexisNexis के उपयोग में दक्षता होनी चाहिए।

2. आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु: 20 साल

  • अधिकतम आयु: 32 साल

  • आयु की गणना 07 फरवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया: तीन चरणों में परीक्षा  

  1.  इसमें कानून के सिद्धांतों और कॉम्प्रिहेंशन स्किल्स का परीक्षण होगा। इसमें 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग (govt jobs 2026) होगी और पास होने के लिए 60% अंक अनिवार्य हैं।

  2. यह पेन-पेपर मोड में होगी, जिसमें उम्मीदवारों के लेखन और विश्लेषणात्मक कौशल (Analytical Skills) की जांच की जाएगी।

  3. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को 1:3 के अनुपात में साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाएगा।

 आवेदन शुल्क 

  • ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ: 20 जनवरी 2026

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 07 फरवरी 2026

  • लिखित परीक्षा की तिथि: 07 मार्च 2026

  • आवेदन शुल्क: ₹750 (सभी श्रेणियों के लिए गैर-प्रतिदेय)।

कैसे करें आवेदन? (How to Apply)

  • योग्य उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

  • सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट  https://www.sci.gov.in/  पर जाएं।

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

  • ज्यूडिशियल क्लर्कशिप सेक्शन https://www.sci.gov.in/judicial-clerkship/ पर जाएं।

  • आवेदन केवल 20.01.2026 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी आवश्यक विवरण ध्यान से भरें।

  • निर्देशों के अनुसार हाल की तस्वीर और हस्ताक्षर (sarkari naukri) की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।

  • अंतिम सबमिशन से पहले सुनिश्चित करें कि ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरे गए सभी जानकारी सही हैं।

  • सफल सबमिशन के बाद, अपने रिकॉर्ड के लिए आवेदन संख्या के साथ भरे हुए आवेदन का प्रिंटआउट लें।

  • एडमिट कार्ड/कॉल लेटर और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदन संख्या को ध्यान से रखें।

 ये खबरें भी पढ़ें....

RBI में सरकारी नौकरी, 10वीं पास ऐसे करें आवेदन

असम में सरकारी नौकरी, फॉरेस्ट गार्ड सहित 2972 पदों पर भर्ती शुरू

Bihar SDRF Bharti 2026: 10वीं पास के लिए 118 पदों पर मौका, करें आवेदन

 बिना परीक्षा और इंटरव्यू के मिलेगी सरकारी नौकरी, बस करना होगा ये काम

Supreme Court सुप्रीम कोर्ट सरकारी नौकरी sarkari naukri supreme court recruitment jobs 2026 govt jobs 2026
Advertisment