IOCL Vacancy 2026 में सैकड़ों पदों पर भर्ती, करें ऑनलाइन आवेदन

IOCL ने उत्तरी भारत के विभिन्न राज्यों के लिए 501 अपरेंटिस पदों की घोषणा की है। इसमें ट्रेड (ITI), तकनीशियन (Diploma) और Graduate पास के लिए मौके हैं।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
iocl apprentice recruitment 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। भारतीय तेल निगम लिमिटेड (IOCL) ने 501 पदों पर अपरेंटिस भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के जरिए आपको बेहतरीन प्रशिक्षण मिलेगा। साथ ही भविष्य में सरकारी और प्रतिष्ठित निजी संस्थानों में नौकरी पाने का भी मौका मिलेगा। अगर आप अपने करियर की शुरुआत मजबूत करना चाहते हैं, तो IOCL की इस भर्ती के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें।

पदों की जानकारी

यह भर्ती उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए आयोजित की जा रही है। 

  • दिल्ली 120

  • हरियाणा 30

  • पंजाब 49

  • हिमाचल प्रदेश 9

  • चंडीगढ़ 30

  • जम्मू एवं कश्मीर 8

  • राजस्थान 90

  • उत्तर प्रदेश 140

  • उत्तराखंड 25

ये भी पढ़ें...Gujarat University Bharti में 129 पदों पर नौकरी, करें अप्लाई 

 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

1. शैक्षणिक योग्यता (Academic Qualification)

  • ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice): संबंधित ट्रेड (जैसे फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट आदि) में 2 साल का नियमित ITI कोर्स।

  • तकनीशियन अपरेंटिस (Technician Apprentice): मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल या इलेक्ट्रॉनिक्स में 3 साल का नियमित डिप्लोमा (न्यूनतम 50% अंकों के साथ)।

  • स्नातक अपरेंटिस (Graduate Apprentice): किसी भी विषय में नियमित स्नातक (B.A./B.Com/B.Sc/BBA)।

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): 12वीं पास (स्नातक से नीचे)।

2. आयु सीमा (Age Limit - 31.12.2025 तक)

  • न्यूनतम आयु: 18 साल

  • अधिकतम आयु: 24 साल

  • आयु में छूट: SC/ST को 5 साल, OBC (NCL) को 3 साल और PwBD उम्मीदवारों को 10 से 15 साल की छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें...झारखंड होम गार्ड भर्ती: 7वीं पसा के लिए 446 पदों पर मौका

चयन प्रक्रिया और सैलरी

IOCL Apprentice Selection Process पूरी तरह से पारदर्शी है। इसमें कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार (Interview) नहीं होगा।

  • मेरिट लिस्ट (Merit List): चयन आपकी निर्धारित योग्यता (ITI/डिप्लोमा/स्नातक) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification): शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Test): उम्मीदवारों का शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है।

चयनित उम्मीदवारों को अपरेंटिस अधिनियम के तहत निर्धारित स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, IOCL द्वारा 2 हजार 500/- रुपए हर महीने दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें...NMDC Steel Vacancy 2026: ITI अपरेंटिस के 100 पदों पर सीधी भर्ती

आवेदन कैसे करें?

  1. पोर्टल पंजीकरण: सबसे पहले ट्रेड अपरेंटिस के लिए NAPS पोर्टल और डिप्लोमा/स्नातक के लिए NATS पोर्टल पर पंजीकरण करें।

  2. IOCL स्थापना आईडी खोजें: पोर्टल पर लॉगिन करें और IOCL स्थापना आईडी (NATS: NDLSDC000005 | NAPS: E05200700003) का उपयोग करके आवेदन करें।

  3. गूगल फॉर्म/माइक्रोसॉफ्ट फॉर्म: पोर्टल पर आवेदन के बाद, आपको आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए Microsoft Office Form लिंक पर अपनी प्राथमिकताएं दर्ज करनी होंगी।

ये भी पढ़ें...यूपी पुलिस भर्ती 2026 के लिए, आवेदन शुरू, जानें सिलेक्शन प्रोसेस

Official Notification PDF: Click here

Official Website:Click here

NAPS Portal:Click here

NATS Portal:Click here

Microsoft Office Form:Click here

Advertisment