/sootr/media/media_files/2026/01/26/iocl-apprentice-pipeline-recruitment-2026-2026-01-26-11-19-45.jpg)
इंडियन ऑयल ने अपरेंटिस भर्ती की घोषणा कर दी है। यह भर्ती कंपनी के पाइपलाइन प्रभाग के लिए है। कुल मिलाकर 394 खाली पदों को भरा जाना है। आईओसीएल जैसी बड़ी कंपनी में ट्रेनिंग का मौका है। इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। चयन प्रक्रिया में कोई इंटरव्यू भी नहीं लिया जाएगा।
उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर होगा। इच्छुक युवा 10 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया केवल ऑनलाइन माध्यम से होगी। समय रहते अपना फॉर्म भरें और मेरिट में आएं।
पदों की जानकारी
पूर्वी क्षेत्र (ERPL): पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, उत्तर प्रदेश, झारखंड (कुल 101 पद)
पश्चिमी क्षेत्र (WRPL): गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश (कुल 136 पद)
उत्तरी क्षेत्र (NRPL): दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड (कुल 54 पद)
दक्षिणी क्षेत्र (SRPL): तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक (कुल 40 पद)
दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र (SERPL): ओडिशा,छत्तीसगढ़, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना (कुल 63 पद)
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
विभिन्न पदों के लिए योग्यताएँ अलग-अलग निर्धारित की गई हैं:
तकनीशियन अपरेंटिस (Technician Apprentice): मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, या दूरसंचार में 3 सालीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा (Diploma in Engineering)।
ट्रेड अपरेंटिस (सहायक-HR/एकाउंटेंट): मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक (Graduation) या बी.कॉम।
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): कम से कम 12वीं पास (12th Pass), लेकिन स्नातक से कम।
आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु: 18 साल
अधिकतम आयु: 24 साल (31/01/2026 तक)
आयु में छूट: SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल और OBC (NCL) को 3 साल की छूट दी जाएगी। PwBD उम्मीदवारों के लिए 10 साल की छूट का प्रावधान है।
चयन प्रक्रिया और सैलरी
चयन प्रक्रिया (Selection Process): इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन उनकी अनिवार्य योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर बनी मेरिट सूची (Merit List) से होगा। समान अंक होने की स्थिति में अधिक आयु वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) और चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination) होगा।
स्टाइपेंड (Stipend): चयनित उम्मीदवारों को अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के अनुसार मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि 12 महीने की होगी।
आवेदन कैसे करें?
चरण 1: पोर्टल पंजीकरण (Portal Registration)
सबसे पहले, उम्मीदवारों को अपने ट्रेड के अनुसार NAPS (apprenticeshipindia.gov.in) या NATS (nats.education.gov.in) पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
चरण 2: IOCL वेबसाइट पर आवेदन
पोर्टल पंजीकरण के बाद, IOCL की आधिकारिक पाइपलाइन भर्ती वेबसाइट plapps.indianoilpipelines.in पर जाएं।
अपनी बेसिक जानकारी (Part-I) भरकर पंजीकरण संख्या प्राप्त करें।
Part-II में फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज़ अपलोड करें।
आवेदन फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
ये भी पढ़ें...
सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती, हर महीने एक लाख तक मिलेगी सैलरी
जेल वार्डर भर्ती 2026, 138 पदों पर निकली वैकेंसी, 22 फरवरी लास्ट डेट
IT प्रोफेशनल्स के लिए 300 पदों पर मौका, HARTRON Vacancy में करें अप्लाई
दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन भर्ती शुरू, 200 पदों पर होगी आवेदन प्रक्रिया
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us