स्पेस रिसर्च में बनाना है करियर? तो ISRO Vacancy 2025 में करें अप्लाई, जानें प्रोसेस

इसरो (SDSC SHAR) में 141 पदों पर भर्ती निकली है। टेक्नीशियन, ड्राफ्ट्समैन, साइंटिस्ट/इंजीनियर सहित कई पदों पर आवेदन 16 अक्टूबर से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 14 नवम्बर 2025 है। शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा पदों के अनुसार तय की गई है।

author-image
Manya Jain
New Update
isro sdsc shar vacancy 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अगर आप इसरो (SDSC SHAR) में काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए बेहतरीन मौका है! इसरो ने 141 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें टेक्नीशियन, ड्राफ्ट्समैन, साइंटिस्ट/इंजीनियर और अन्य पद शामिल हैं।

आवेदन की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है, और लास्ट डेट 14 नवम्बर 2025 है। इसके लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा तय की गई है।

सभी जरूरी जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया इसरो की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ISRO में 141 पदों पर भर्ती

भर्ती आर्गेनाइजेशन ISRO सतीश धवन स्पेस सेंटर  
पद का नाम
टेक्नीशियन, ड्राफ्ट्समैन और अन्य
कुल पद
141
आवेदन की शुरूआत16 अक्टूबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख
14 नवम्बर 2025
सैलरी₹19,900 – ₹1,77,500
आधिकारिक वेबसाइट
 sso.rajasthan.gov.in

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

18 से 35 साल (आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार)

Scientist/Engineer ‘SC’: M.E/M.Tech/M.Sc(Engg) या समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री

Technical Assistant: संबंधित इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

Scientific Assistant: प्रथम श्रेणी B.Sc. (केमिस्ट्री)

Technician ‘B’: SSLC/SSC पास + ITI

Draughtsman ‘B’: SSLC/SSC पास + ITI Draughtsman (Civil)

Cook: 10वीं पास

Firemen ‘A’: 10वीं पास

Nurse-B: तीन साल का नर्सिंग डिप्लोमा

रजिस्ट्रेशन फीस

सामान्य/obc/ews
750 रुपए
SC / ST / PWDशुल्क से मुक्त
अन्य उम्मीदवारों के लिए
500 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस

शॉर्टलिस्टिंग

टेस्ट/इंटरव्यू 

एप्लीकेशन प्रोसेस

  • आवेदन फॉर्म भरें: आवेदन फॉर्म को ISRO SDSC SHAR की वेबसाइट पर 16 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2025 के बीच भरें।

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें: ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से शुल्क जमा करें।

  • आवेदन सबमिट करें: आवेदन जमा करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।

  • सम्पर्क जानकारी: सभी संचार ईमेल और वेबसाइट के माध्यम से होगा।

जरूरी लिंक्स

नोटिफिकेशन पीडीएफ
Click here 
ऑनलाइन फॉर्म
 Click here
 ऑफिसियल वेबसाइट  
Click here 

ये भी पढ़ें...

MP SET 2025 नोटिफिकेशन जारी, 25 अक्टूबर से करें आवेदन, यहां देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल

अब एमपी पुलिस में ट्रांसजेंडर भी हो सकेंगे शामिल, MP Police Bharti 2025 में जुड़ा नया ऑप्शन

CG job news: छत्तीसगढ़ वन विभाग में 1484 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती फिर से शुरू, 28 अक्टूबर से होगी परीक्षा

CG placement camp: 1300 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन,युवाओं के लिए सुनहरा मौका


drdo recruitment 2025
JOBS 2025
DRDO Recruitment
sarkari naukri
सरकारी नौकटी

ISRO Vacancy ISRO recruitment सरकारी नौकरी govt jobs 2025 JOBS 2025 Latest Sarkari Naukri sarkari naukri
Advertisment