MP SET 2025 Notification जारी, 20 नवंबर तक करें आवेदन, यहां देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने MP SET 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है। यदि आप असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देखते हैं तो यह मौका आपके लिए है। परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित होगी और सिलेबस UGC NET और CSIR NET जैसे रहेगा।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
MP SET EXAM 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP SET EXAM 2025:मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने MP SET 2025 यानी राज्य पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

यह नोटिफिकेशन उन सभी उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो मध्यप्रदेश के कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor 2025) बनने का सपना देख रहें हैं।

यदि आप भी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक बढ़िया मौका है। आज हम आपको इस Assistant Professor Eligibility Exam MP SET 2025 Notification के बारे में सभी जरुरी जानकारी देंगे।  

 MP SET क्या है ?

MP SET स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट एक अहम परीक्षा है। जिसे मध्यप्रदेश के कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आयोजित किया जाता है।

ये परीक्षा यह पक्का करती है की उम्मीदवार के पास न केवल विषय (MP SET 2025 Notification) की गहरी समझ हो, बल्कि वे सिखाने के योग्य भी हों। MP SET परीक्षा शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता  सुधारने और भर्ती प्रक्रिया को ट्रांसपेरेंट बनाने में जरुरी भूमिका निभाती है।

ये भी पढ़ें...

Medical Jobs 2025 : नर्सिंग उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी, RMLIMS Vacancy में करें आवेदन

MBBS Seats Increased: NMC ने 2024-25 के लिए 41 मेडिकल कॉलेजों और 10,650 नई सीटों को दी मंजूरी

परीक्षा के विषय 

MP SET 2025 में कुल 31 विषयों में परीक्षा होगी। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए जो विभिन्न विषयों में रूचि रखते हैं या उसी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं। 

  • केमिस्ट्री 
  • कॉमर्स 
  • कंप्यूटर साइंस एंड ऍप्लिकेशन्स
  • क्रिमिनोलॉजी
  • इकनोमिक
  • इंग्लिश 
  • हिंदी 
  • हिस्ट्री 
  • मैथमेटिकल साइंस 
  • फिजिक्स 
  • पोलिटिकल साइंस 
  • साइकोलॉजी 
  • सोशियोलॉजी 

यह लिस्ट कुछ मेन सब्जेक्ट की है। MP SET परीक्षा में कुल 31 विषयों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। जो विभिन्न शैक्षिक क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के लिए अवसर प्रदान करती है। 

एप्लीकेशन प्रोसेस और तारीखें

MP SET परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित होगी, हालांकि अभी इसकी सटीक तारीख घोषित नहीं कि गई है। परीक्ष नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया जल्द ही MPPSC कि आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर उपलब्ध होगी। अगर आप इस परीक्षा में बैठने का के इच्छुक हैं तो आप परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें...

Microsoft Summer Internship स्टूडेंट्स को दे रही शानदार करियर बनाने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

LIC AAO Prelims Result 2025 जल्द जारी होगा, ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड और रिजल्ट

MPPSC Assistant Professor Eligibility Exam MP SET Exam assistant professor 2025
Advertisment