/sootr/media/media_files/2025/10/24/microsoft-2025-10-24-12-08-22.jpg)
टेक इंडस्ट्री में लीडरशिप और इनोवेशन की दुनिया में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक शानदार मौका लेकर आया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Summer Product Management Internship2025 की घोषणा की है। सबसे खास बात यह है कि यह प्रोग्राम बिल्कुल फ्री है।
यानी इसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन या ट्रेनिंग फीस नहीं लगेगी। यह इंटर्नशिप उन सभी अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है।
ये उनके लिए है जो यह समझना चाहते हैं कि दुनिया के टॉप-लेवल के डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे Windows, Azure और Office 365 को कैसे बनाया, मैनेज किया और लॉन्च किया जाता है।
इंटर्नशिप का फॉर्मेट और लोकेशन
यह इंटर्नशिप 8 से 12 हफ्तों की होगी और इसे हाइब्रिड मोड में डिजाइन किया गया है। इसका मतलब है कि इंटर्न्स को सप्ताह में सिर्फ 3 दिन इन-ऑफिस (3 Days/Week In-Office) काम करना होगा।
इससे उन्हें फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी। साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीमों के साथ सीधे जुड़कर सीखने का मौका भी मिलेगा।
पोजिशन (Position): प्रोडक्ट मैनेजमेंट इंटर्न
कार्य मोड (Work Mode): 3 दिन/सप्ताह इन-ऑफिस (Hybrid)
स्थान (Location): Microsoft India Development Center (IDC) - बंगलुरु/हैदराबाद
अवधि (Duration): 8–12 सप्ताह (Summer 2025 Batch)
इंटर्न के रोल्स
प्रोडक्ट मैनेजमेंट का काम किसी भी टेक कंपनी में सबसे क्रिटिकल होता है। एक प्रोडक्ट मैनेजर कस्टमर की जरूरतों को समझकर, उन्हें बिजनेस गोल के साथ जोड़कर एक सफल प्रोडक्ट बनाता है।
इस इंटर्नशिप में आपको Azure SQL Product Team जैसे कोर टीम्स के साथ काम करने का मौका मिल सकता है। इसका मिशन AI के दौर में एंटरप्राइजेज के लिए बेस्ट रिलेशनल डेटाबेस बनाना है।
ये खबर भी पढ़ें...BPL वर्ग के लोगों को फ्री मिलेगा इलाज, बस Aastha Yojana में करें आवेदन
मुख्य जिम्मेदारियां
Product Manager Intern के तौर पर आपको ये काम करने होंगे:
कस्टमर नीड्स (Customer Needs) को पहचानना:
क्वालिटेटिव और क्वांटिटेटिव एनालिसिस के जरिए ग्राहकों की अनजानी या अनसुलझी जरूरतों और मार्केट अपॉर्चुनिटीज को पहचानना।
रोडमैप ड्राइविंग (Roadmap Driving):
प्रोडक्ट विजन और स्ट्रेटेजी को परिभाषित करना। शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट ऑप्शन्स की पहचान करना और प्रोडक्ट रोडमैप को आगे बढ़ाना।
क्रॉस-फंक्शनल सहयोग (Cross-Functional Collaboration):
डिजाइन, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट मार्केटिंग टीमों के साथ मिलकर काम करना ताकि फीचर्स को प्राथमिकता दी जा सके। प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के लिए आवश्यक डेटा और क्राइटेरिया को सुनिश्चित किया जा सके।
प्रदर्शन की निगरानी (Monitoring Performance):
प्रोडक्ट के प्रोग्रेस को मॉनिटर और रिपोर्ट करना और इनसाइट्स निकालना जिससे प्रोडक्ट के डेवलपमेंट और इंप्लीमेंटेशन में सुधार हो सके।
यह इंटर्नशिप आपको डिजाइन थिंकिंग, बिजनेस एनालिटिक्स और प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी का रियल-वर्ल्ड अनुभव देगी, जो आपके करियर को एक मजबूत नींव देगा।
ये खबर भी पढ़ें...स्कूली छात्रों के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना, सरकार देगी हर महीने पैसे, ऐसे करें आवेदन
सिलेक्शन प्रोसेस
Microsoft का यह इंटर्नशिप प्रोग्राम पूरी तरह से मेरिट-आधारित है। ये सुनिश्चित करता है कि केवल सबसे टैलेंटेड और मोटिवेटेड स्टूडेंट्स को ही यह मौका मिले।
ऑनलाइन एप्लीकेशन स्क्रीनिंग (Online Application Screening):
रेज्यूमे, लिंक्डइन प्रोफाइल और प्रोडक्ट मैनेजमेंट में अपनी रुचि बताने वाला एक शॉर्ट स्टेटमेंट ऑफ पर्पस जमा करना होगा।
एप्टीट्यूड/एनालिटिकल असेसमेंट (Aptitude/Analytical Assessment):
शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन प्रॉब्लम सॉल्विंग टेस्ट (Problem-Solving Test) होगा।
इंटरव्यू (Interviews):
टेक्निकल और बिहेवियरल राउंड्स (Technical and Behavioral Rounds) होंगे, जिनमें प्रोडक्ट सेंस, एनालिटिकल एबिलिटी और टीमवर्क स्किल्स पर ध्यान दिया जाएगा।
कैंडिडेट्स का बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री में पढ़ाई करना अनिवार्य है।
इंटर्नशिप खत्म होने के बाद कम से कम एक सेमेस्टर/टर्म की पढ़ाई बाकी रहनी चाहिए।
कंप्यूटर या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Internship for graduates) में मजबूत बैकग्राउंड होना चाहिए (डिग्री, कोर्सवर्क, या प्रोफेशनल एक्सपीरियंस के माध्यम से)।
आवेदन रोलिंग बेसिस पर स्वीकार किए जा रहे हैं। इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अप्लाई करने की सलाह दी जाती है, ताकि वे इस बेहतरीन फ्री इंटर्नशिप अपॉर्चुनिटी को मिस न करें।
ये खबर भी पढ़ें...
MP Awas Sahayta Yojna : इस योजना में छात्रों को सरकार करती है होस्टल के लिए मदद, ऐसे मिलेगे पैसे
PPF Scheme Benefits : सिर्फ 500 रूपए के इन्वेस्ट से सिक्योर होगा आपका फ्यूचर, जानिए कैसे
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us