स्कूली छात्रों के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना, सरकार देगी हर महीने पैसे, ऐसे करें आवेदन

राजस्थान की ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना दूरदराज के छात्रों को स्कूल जाने में मदद करती है। यह योजना 2017 में शुरू की गई थी। इस योजना में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को फायदा मिलता है।

author-image
Manya Jain
New Update
Rajasthan Transport Voucher Yojna
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान सरकार की ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना छात्रों के लिए फायदेमंद है। यह योजना दूरदराज क्षेत्रों के बच्चों के लिए है। इसके तहत उन्हें स्कूल जाने में मदद मिलती है।

कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को इसका लाभ मिलता है। इसका उद्देश्य शिक्षा को सभी तक पहुंचाना है। इसे 2017 में शुरू किया गया था। यह छात्रों को स्कूल पहुंचने (free bus) में सहूलियत प्रदान करती है।

योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा तक पहुंच प्रदान करना है। कक्षा 1-8 के बच्चों को नजदीकी स्कूल तक पहुँचाने के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर दिया जाता है।

कक्षा 9-12 की बालिकाओं के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

पात्रता (Eligibility)

कक्षा 1 से 8 के बच्चों के लिए:

अगर कोई बच्चा ऐसे क्षेत्र में रहता है, जहाँ 1 किमी से अधिक दूर सरकारी स्कूल नहीं है, तो वे पात्र होंगे। कक्षा 6 से 8 के लिए यह दूरी 2 किमी (free travel) से अधिक होनी चाहिए।

कक्षा 9 से 12 की बालिकाओं के लिए

जो बालिकाएं 5 किमी या उससे अधिक दूर सरकारी स्कूल में पढ़ने जाती हैं, वे ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना ( सरकारी योजनाएं) का लाभ ले सकती हैं।

ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना की राशि (Voucher Amount)

कक्षाविद्यालय का प्रकारदूरीराशि (Per Day)अधिकतम राशि प्रति माह (per Month)
1-5राजकीय विद्यालय1 किमी से अधिक₹10₹3000
6-8राजकीय विद्यालय2 किमी से अधिक₹15₹3000
9-12राजकीय विद्यालय5 किमी से अधिक₹20₹540 (per Month)
राजस्थान सरकार सरकारी योजनाएं goverment scheme free travel free bus
Advertisment