/sootr/media/media_files/2025/05/01/LVZUoE8ZONKZRZsdOfKb.jpg)
मध्य प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना 2025 चलाती है। इस योजना का उद्देश्य उन छात्रों को राहत देना है जो कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए छात्रावास (Hostel) की सुविधा न मिलने पर किराए पर मकान लेकर रहते हैं।
क्या है आवास भत्ता सहायता योजना?
इस योजना के अंतर्गत पात्र छात्रों को 2 हजार प्रतिमाह की स्कॉलरशिप राशि दी जाएगी, जिससे वे किराए के मकान का खर्च वहन कर सकें और शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए। यह राशि प्रतिमाह न देकर एक या दो किश्तों में छात्रों के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
ये भी पढ़ें...MP Avivahita Pension Yojna : अविवाहित महिलाओं को मिलता है आर्थिक सहारा, जानें कैसे
एलिजिबिलिटी
इस योजना का लाभ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके अनुसूचित जाति वर्ग के नियमित छात्रों को मिलेगा, जो कॉलेज में दाखिला लेकर किराये पर रह रहे हैं।
लाभार्थी: अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र
शिक्षा स्तर: न्यूनतम 12वीं पास
अन्य शर्तें: छात्रावास सुविधा उपलब्ध न हो और छात्र नियमित हो
योजना लाभ: 2 हजार प्रतिमाह की स्कॉलरशिप (1–2 किश्तों में भुगतान)
ये भी पढ़ें...CM Yuva internship Yojna में करें आवेदन, काम के साथ हर महीने मिलेंगे 8000 रुपए
आवश्यक डाक्यूमेंट्स
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
12वीं की मार्कशीट
कॉलेज प्रवेश प्रमाण पत्र
किराये का मकान प्रमाण
बैंक पासबुक की कॉपी
आधार कार्ड
ये भी पढ़ें...MP Launch Pad Yojna : आकांक्षी युवाओं को बिजनेस के लिए सरकार देती है मदद, ऐसे लें लाभ
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले MPTAAS पोर्टल / socialjustice.mp.gov.in पर जाकर Register करें।
फिर Login कर के Dashboard खोलें।
“Awas” (आवास) विकल्प पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें
सरकारी योजनाएं | सरकारी योजना | mp yojna | MP News | mp awas yojana