MP Awas Sahayta Yojna : इस योजना में छात्रों को सरकार करती है होस्टल के लिए मदद, ऐसे मिलेगे पैसे

मध्य प्रदेश सरकार की आवास भत्ता सहायता योजना 2025 SC वर्ग के छात्रों को किराए के मकान में रहने पर आर्थिक सहायता देती है, जब छात्रावास उपलब्ध नहीं होता, ताकि वे उच्च शिक्षा सुचारु रूप से प्राप्त कर सकें।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
 MP Awas Yojna
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना 2025 चलाती है। इस योजना का उद्देश्य उन छात्रों को राहत देना है जो कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए छात्रावास (Hostel) की सुविधा न मिलने पर किराए पर मकान लेकर रहते हैं।

क्या है आवास भत्ता सहायता योजना?

इस योजना के अंतर्गत पात्र छात्रों को 2 हजार प्रतिमाह की स्कॉलरशिप राशि दी जाएगी, जिससे वे किराए के मकान का खर्च वहन कर सकें और शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए। यह राशि प्रतिमाह न देकर एक या दो किश्तों में छात्रों के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

ये भी पढ़ें...MP Avivahita Pension Yojna : अविवाहित महिलाओं को मिलता है आर्थिक सहारा, जानें कैसे

एलिजिबिलिटी  

इस योजना का लाभ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके अनुसूचित जाति वर्ग के नियमित छात्रों को मिलेगा, जो कॉलेज में दाखिला लेकर किराये पर रह रहे हैं।

  • लाभार्थी: अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र

  • शिक्षा स्तर: न्यूनतम 12वीं पास

  • अन्य शर्तें: छात्रावास सुविधा उपलब्ध न हो और छात्र नियमित हो

  • योजना लाभ: 2 हजार प्रतिमाह की स्कॉलरशिप (1–2 किश्तों में भुगतान)

ये भी पढ़ें...CM Yuva internship Yojna में करें आवेदन, काम के साथ हर महीने मिलेंगे 8000 रुपए

आवश्यक डाक्यूमेंट्स 

  • आय प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • 12वीं की मार्कशीट

  • कॉलेज प्रवेश प्रमाण पत्र

  • किराये का मकान प्रमाण

  • बैंक पासबुक की कॉपी

  • आधार कार्ड

ये भी पढ़ें...MP Launch Pad Yojna : आकांक्षी युवाओं को बिजनेस के लिए सरकार देती है मदद, ऐसे लें लाभ

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले MPTAAS पोर्टलsocialjustice.mp.gov.in  पर जाकर Register करें।

  • फिर Login कर के Dashboard खोलें।

  • “Awas” (आवास) विकल्प पर क्लिक करें।

  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।

  • फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

thesootr links

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

सरकारी योजनाएं | सरकारी योजना | mp yojna | MP News | mp awas yojana 

mp yojna सरकारी योजना mp awas yojana सरकारी योजनाएं MP News
Advertisment