MBBS Seats Increased: NMC ने 2024-25 के लिए 41 मेडिकल कॉलेजों और 10,650 नई सीटों को दी मंजूरी

नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने 2024-25 एकेडमिक सेशन के लिए 10,650 नई MBBS सीटों को मंजूरी देकर एक बड़ा कदम उठाया है। अब भारत में कुल मेडिकल सीटें लगभग 1,37,600 हो गई हैं। यहां जानिए राज्यवार बढ़ी UG और PG सीटों की संख्या की पूरी जानकारी।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
medical student
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने भारतीय मेडिकल एजुकेशन को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। 2024-25 के एकेडमिक सेशन के लिए, NMC ने एक साथ 10 हजार 650 नई MBBS सीटों और 41 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दे दी है।

यह फैसला तब लिया गया जब आयोग को यूजी सीटें बढ़ाने के लिए 170 प्रस्ताव मिले, जिनमें 41 सरकारी और 129 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के थे।

इस बंपर बढ़ोत्तरी के बाद, पूरे भारत में MBBS कोर्स कराने वाले मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 816 हो गई है। एम्स और जिपमर (JIPMER) जैसे बेहतरीन संस्थानों की सीटों को भी मिला लिया जाए, तो देश में अब कुल MBBS सीटों की संख्या लगभग 1 लाख 37 हजार 600 हो चुकी है। यह उन लाखों छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी राहत है जो डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं।

टियर-2 और टियर-3 शहरों पर फोकस 

NMC की यह नई स्ट्रेटजी सिर्फ सीटें बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जियोग्राफिकल एक्सेस को बेहतर बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करती है।

राज्य-वार सीटें (State-wise Seats)

राज्य (State)कॉलेज (Colleges)सीटें (Seats)
उत्तर प्रदेश (UP)51,100 से ज्यादा
महाराष्ट्र (Maharashtra)4950 से ज्यादा
तमिलनाडु (Tamil Nadu)3850 से ज्यादा
गुजरात (Gujarat)-800 से ज्यादा
राजस्थान (Rajasthan)-700 से ज्यादा
कर्नाटक (Karnataka)-650 से ज्यादा
मध्य प्रदेश (MP)-600 से ज्यादा

सीटों में यह जबरदस्त इजाफा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना जैसे बड़े राज्यों में हुआ है। सबसे खास बात यह है कि ज्यादातर नए कॉलेज और सीटों में बढ़ोत्तरी टियर-2 और टियर-3 शहरों में शुरू की जा रही है। इस स्ट्रेटजी से मेडिकल एजुकेशन तक सबकी पहुंच आसान होगी और शहरों-इलाकों के बीच का फर्क कम होगा। यानी अब गांव और छोटे शहर के छात्रों को भी अपने नजदीक अच्छी मेडिकल सुविधा मिल सकेगी।

PG सीटों में भी जबरदस्त उछाल की उम्मीद

सिर्फ यूजी (UG) ही नहीं, पोस्ट-ग्रेजुएशन (PG) की पढ़ाई करने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए भी अच्छी खबर है। NMC को पीजी कोर्स के लिए नई और पुरानी सीटों के रिन्यूअल के 3,500 से अधिक आवेदन मिले हैं।

डॉ. शेठ ने बताया कि आयोग को लगभग 5,000 पीजी सीट (PG Seats) की वृद्धि की उम्मीद है। इस वृद्धि के बाद, पूरे देश में पीजी सीटों की कुल संख्या 67 हजार हो जाएगी। इस साल, यूजी (MBBS) और पीजी (PG) दोनों सीटों को मिलाकर लगभग 15 हजार सीटों की संख्या बढ़ने वाली है। यह वृद्धि स्पेशलाइज्ड डॉक्टरों की कमी को पूरा करने में इम्पोर्टेन्ट साबित होगी।

लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ते कदम

NMC ने साफ कर दिया है कि 2025-26 में सीटों की बढ़ोतरी के लिए और भी प्रस्तावों की समीक्षा की जा रही है। एप्लीकेशन विंडो नवंबर की शुरुआत में खुल जाएगी। अगर यह रफ्तार बनी रहती है, तो भारत सरकार 2029 से बहुत पहले ही 75,000 नई मेडिकल सीटें (New Medical Seats) जोड़ने का अपना लक्ष्य हासिल कर लेगा।

यह दिखाता है कि देश अपने नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कितनी तेजी से काम कर रहा है। जितनी ज्यादा सीटें होंगी, उतने ज्यादा डॉक्टर बनेंगे और देश के कोने-कोने में अच्छी स्वास्थ्य सेवा पहुंच सकेगी। मेडिकल एजुकेशन के इतिहास में यह सचमुच एक सुनहरा दौर है।

ये खबरें भी पढ़ें...

LIC AAO Prelims Result 2025 जल्द जारी होगा, ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड और रिजल्ट

बोर्ड एग्जाम टॉपर कैसे बनें! यहां जानें 10 आसान स्टडी टिप्स जो आपको बनाएंगे क्लास का टॉपर

SBI Asha Scholarship: 9वीं से PG छात्रों को 20 लाख तक की मदद, यहां जानें कैसे करें अप्लाई?

UNESCO Internship Program 2025: यूनेस्को के साथ काम करने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

मेडिकल सीट मेडिकल एजुकेशन मेडिकल स्टूडेंट्स MBBS नेशनल मेडिकल कमिशन भारत सरकार NMC
Advertisment