MP NHM Vacancy: एमपी में मैनेजर के पदों पर निकली सरकारी नौकरी

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने MP NHM ने मैनेजर के 33 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवा 08 फरवरी 2026 तक फॉर्म जरूर भरें।

author-image
Manya Jain
New Update
mp nhm vacancy manager post notification out sarkari naukri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP NHM Vacancy: एमपी एनएचएम ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए है। स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने का यह बड़ा मौका है। कुल मिलाकर 33 खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर के महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। साथ ही पब्लिक हेल्थ मैनेजर के लिए भी वैकेंसी है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 08 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों की जानकारी 

इस भर्ती के अंतर्गत पदों को जिला स्तर पर विभाजित (govt jobs 2026) किया गया है। कुल 33 रिक्तियों में से 23 पद असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर के लिए हैं और 10 पद पब्लिक हेल्थ मैनेजर के लिए आरक्षित किए गए हैं।

श्रेणी (Category)असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर (APM)पब्लिक हेल्थ मैनेजर (PHM)
अनारक्षित (UR)0703
अनुसूचित जनजाति (ST)0402
अनुसूचित जाति (SC)0402
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)0602
ईडब्ल्यूएस (EWS)0201
दिव्यांग (PWD)0101
कुल पद2310

जरूरी डेट्स

  • विज्ञापन तिथि: 20 जनवरी 2026

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 20 जनवरी 2026

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 08 फरवरी 2026

  • फॉर्म सुधार (Edit) की अंतिम तिथि: 09 फरवरी 2026

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

1. असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर (Assistant Program Manager)

  • समाजशास्त्र/सोशल वर्क (MSW) में MA/MSc या पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री।

  • हॉस्पिटल/हेल्थकेयर मैनेजमेंट या एडमिनिस्ट्रेशन में MBA।

  • कंप्यूटर डिप्लोमा अनिवार्य।

  • स्वास्थ्य क्षेत्र या सोशल वर्क में न्यूनतम 3 साल का अनुभव

2. पब्लिक हेल्थ मैनेजर (Public Health Manager)

  • किसी भी विषय में स्नातक (Graduate)।

  • कंप्यूटर डिप्लोमा (DCA/PGDCA)।

  • स्वास्थ्य क्षेत्र में न्यूनतम 3 साल का अनुभव

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न 

एमपी एनएचएम भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2026 (mp sarkari naukri) भरने वाले उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से किया जाएगा।

  • परीक्षा का प्रकार: बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)

  • कुल प्रश्न: 100

  • कुल अंक: 100 (प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का)

  • नकारात्मक अंकन (Negative Marking): नहीं है।

न्यूनतम उत्तीर्ण अंक मिनिमम पासिंग मार्क्स:

सफल होने के लिए उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे:

  • UR: 40% | EWS: 36% | OBC: 35% | ST/SC: 30%

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन (Salary) प्रदान किया जाएगा:

  • असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर: 32 हजार 800/- रुपए।

  • पब्लिक हेल्थ मैनेजर: 22 हजार 100/- रुपए।

आयु सीमा (01/01/2026 को): न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित है। आरक्षित वर्गों (SC/ST/PWD) को 5 साल और OBC/EWS को 3 साल की छूट दी जाएगी।

आवेदन कैसे करें? 

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और MP NHM Recruitment 2026 लिंक पर क्लिक करें।

  2. अपना पंजीकरण करें और व्यक्तिगत विवरण भरें।

  3. स्कैन किए गए दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ) सावधानीपूर्वक अपलोड करें।

  4. पोर्टल शुल्क और जीएसटी का भुगतान करें।

  5. अंत में, फॉर्म को अच्छी तरह जांचकर सबमिट करें और प्रिंट आउट ले लें।

Apply Online

Notification PDF

Official Website

ये भी पढ़ें...

सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती, हर महीने एक लाख तक मिलेगी सैलरी

जेल वार्डर भर्ती 2026, 138 पदों पर निकली वैकेंसी, 22 फरवरी लास्ट डेट

IT प्रोफेशनल्स के लिए 300 पदों पर मौका, HARTRON Vacancy में करें अप्लाई

दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन भर्ती शुरू, 200 पदों पर होगी आवेदन प्रक्रिया

mp nhm mp nhm vacancy sarkari naukri mp sarkari naukri jobs 2026 govt jobs 2026
Advertisment