MP Police Constable Result
BHOPAL. मध्यप्रदेश में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट ( MP Police Constable Result 2024 ) जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ( MPESB ) की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए डायेक्ट लिंक पर क्लिक करिए - MP Police Constable Result
8.70 लाख कैंडिडेट्स ने किया था आवेदन
मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 12 अगस्त से 12 सितंबर तक राज्य के अलग-अलग सेंटरों पर आयोजित की गई थी। 12 शहरों में करीब 50 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन एग्जाम हुआ था। पुलिस कॉन्स्टेबल के 7 हजार 411 पदों के लिए 8.70 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था। ESB ने कॉन्स्टेबल GD के 7090 और कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर के 321 पदों पर भर्ती निकाली थी।
THDC ने इंजीनियर के 100 पदों पर निकाली वैकेंसी, 1 लाख से ज्यादा सैलरी
आरक्षण विवाद की वजह से 87 प्रतिशत रिजल्ट जारी
ESB ने आरक्षण विवाद की वजह से 87 प्रतिशत वैकेंसी का रिजल्ट ही जारी किया है। बाकी 13 फीसदी वैकेंसी का रिजल्ट कोर्ट के फैसले के बाद आएगा। कॉन्स्टेबल के 7090 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें 87 प्रतिशत हिस्से में 6 हजार 167 पद आए हैं। वहीं 923 पोस्ट का रिजल्ट कोर्ट के आखिरी फैसले के बाद जारी किया जाएगा।