THDC ने इंजीनियर के 100 पदों पर निकाली वैकेंसी, 1 लाख से ज्यादा सैलरी

टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड ( THDC ) ने इंजीनियर्स के 100 पदों पर भर्ती निकाली है। डेढ़ लाख से ज्यादा सैलरी मिलेगी। रिजर्व कैटेगरी के लिए कोई आवेदन फीस नहीं लगेगी।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
THDC Engineer Recruitment
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

THDC Engineer Recruitment

DEHRADUN. THDC ( टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड ) ने ट्रेनी इंजीनियर के 100 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार thdc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

क्वालिफिकेशन

  • संबंधित क्षेत्र में BE, B.Tech. की डिग्री
  • गेट 2023 का स्कोर कार्ड

एज लिमिट

  • अधिकतम उम्र 30 साल
  • उम्र 28 फरवरी 2024 के मुताबिक गिनी जाएगी

आवेदन के लिए फीस

  • जनरल, OBC, EWS - 600 रुपए
  • SC, ST, पूर्व कर्मचारी, PWD, डिपार्टमेंटल कैंडिडेट - कोई फीस नहीं

कितनी मिलेगी सैलरी ?

  • ट्रेनिंग के दौरान - 50 हजार से लेकर 1 लाख 60 हजार रुपए
  • ट्रेनिंग के बाद - 60 हजार से लेकर 1 लाख 80 हजार रुपए

ये खबर भी पढ़िए..

NALCO ने 277 पदों पर निकाली वैकेंसी, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

कैसे करें अप्लाई

  • THDC की ऑफिशियल वेबसाइट thdc.co.in पर जाइए।
  • होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करिए।
  • जरूरी जानकारी दर्ज करिए।
  • सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सबमिट करिए।
  • फीस जमा करिए और आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखिए।
Tehri Hydro Development Corporation India Limited THDC Engineer Recruitment THDC Vacancy THDC Recruitment government job