/sootr/media/media_files/2025/12/31/mp-sarkari-naukri-dhsgsu-vacancy-2025-12-31-18-31-57.jpg)
मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (MP Jobs 2025) जारी किया है।
एमपी में सरकारी यूनिवर्सिटी में अस्सिटेंट प्रोफेसर बनने का इच्छा रखने वाले 10 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपको इस भर्ती के बारे में सभी डिटेल्स देंगे।
पदों की जानकारी
| स्कूल (School) | विभाग (Department) | कुल पद (Total Posts) |
| वाणिज्य एवं प्रबंधन (Commerce & Management) | बिजनेस मैनेजमेंट (Business Management) | 06 |
| विधि स्कूल (School of Law) | कानून (Law) | 03 |
ये भी पढे़ं...Weekly Top jobs में 7 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, आज ही करें अप्लाई
एलिजिबिलिटी और शैक्षणिक योग्यता
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय भर्ती (mp sarkari naukri) के लिए विभागवार योग्यता नीचे दी गई है:
1. बिजनेस मैनेजमेंट (Business Management):
उम्मीदवार के पास बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Latest Sarkari Naukri) में मास्टर डिग्री (MBA) / PGDM / CA / ICWA / M.Com में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए।
संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव अनिवार्य है।
2. विधि/कानून (Law):
संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री।
इसके साथ ही उम्मीदवार का NET/SLET/SET उत्तीर्ण होना या Ph.D. डिग्री धारक होना अनिवार्य है।
ये भी पढे़ं...SJVN Vacancy: ट्रेनिंग के साथ कमाई भी, डिप्लोमा होल्डर्स करें अप्लाई
सैलरी और आयु सीमा
वेतन (Salary): ₹57 हजार 700 रुपए + महंगाई भत्ता (DA) और अन्य भत्ते नियमानुसार।
आयु सीमा (01/07/2025 तक):
न्यूनतम आयु: 21 साल
अधिकतम आयु: 55 साल
आवेदन शुल्क (Application Fees)
आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन (govt jobs 2025) माध्यम से किया जा सकता है:
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (UR/OBC/EWS): ₹1000 रुपए
एससी/एसटी/दिव्यांग/महिला (SC/ST/PWD/Women): ₹500 रुपए
ये भी पढे़ं...MP Sarkari Naukri Live: लॉ ग्रेजुएट्स के लिए में सरकारी नौकरी
आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन और ऑफलाइन
ऑनलाइन आवेदन: सबसे पहले विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.dhsgsu.edu.in पर जाएं और ऑनलाइन फॉर्म भरें।
डाक्यूमेंट्स का चयन: फोटो, हस्ताक्षर और आईडी प्रूफ जैसे सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके सावधानीपूर्वक अपलोड करें।
फीस का भुगतान: अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
हार्ड कॉपी जमा करना: ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट लें और सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ नीचे दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेजें।
डाक भेजने का पता:
कुलसचिव (The Registrar), डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर (MP), पिनकोड – 470003, भारत।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us