ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, इस सैलरी के साथ MPA में मिल रही सरकारी नौकरी

मुंबई पोर्ट अथॉरिटी में ग्रेजुएट अपरेंटिस और COPA ट्रेड अपरेंटिस के 116 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन 18 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2025 तक किए जा सकते हैं। सैलरी Apprenticeship Act, 1961 के अनुसार मिलेगी।

author-image
Manya Jain
New Update
Mumbai Port Authority Apprentice Recruitment
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई पोर्ट अथॉरिटी (MPA) में 116 पदों पर भर्ती का शानदार अवसर आया है। इस भर्ती में ग्रेजुएट अपरेंटिस और कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के पद शामिल हैं। 

योग्य उम्मीदवार 18 अक्टूबर 2025 से 10 नवम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के साथ आवश्यक (govt jobs 2025) डाक्यूमेंट्स प्रस्तुत करने होंगे। 

यह एक बेहतरीन मौका है, खासकर उन युवाओं के लिए जो अपने करियर (Latest Sarkari Naukri) को एक नई दिशा देने के इच्छुक हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.mumbaiport.gov.in पर जाएं।

मुंबई पोर्ट अथॉरिटी में 116 पदों परभर्ती 

भर्ती आर्गेनाइजेशन मुंबई पोर्ट अथॉरिटी (MPA)
पद का नाम
ग्रेजुएट अपरेंटिस और कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
कुल पद
116
आवेदन की शुरूआत18 अक्टूबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख
10 नवम्बर 2025
सैलरीApprenticeship Rules के अनुसार
आधिकारिक वेबसाइट
www.mumbaiport.gov.in

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

14 से 18 साल (आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार)

ग्रेजुएट अपरेंटिस: किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट (जैसे BE, B.Com, BA, BSc, BCA, आदि) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से

COPA अपरेंटिस: 10वीं कक्षा पास (10+2 सिस्टम के तहत) और NCVT से COPA ट्रेड सर्टिफिकेट
 

रजिस्ट्रेशन फीस

सभी उम्मीदवारों के लिए
100 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस

मेरिट लिस्ट

डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन 

एप्लीकेशन प्रोसेस

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें: ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए NATS 2.0 MIS पोर्टल पर और COPA के लिए NCVT MIS पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करें।

  • पंजीकरण/एंट्रोलमेंट फॉर्म का ईमेल प्रिंट प्राप्त करें।

  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें: मुंबई पोर्ट अथॉरिटी की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।

  • आवेदन भरें और जमा करें: आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स, आवेदन शुल्क की रसीद के साथ हाथ से या पोस्ट द्वारा "ATC, Bhandar Bhavan, 3rd floor, N. V. Nakhwa Marg, Mazgaon (East), Mumbai – 400010" पर भेजें। अंतिम तारीख तक भेजना सुनिश्चित करें।

जरूरी लिंक्स

MPA COPA Apprentice Notification 
 Click Here
MPA Graduate Apprentice Notification 
 Click Here
MPA Graduate Apprentice Apply Link
 Click Here
MPA COPA Apprentice Apply Online Link
Click Here

ये भी पढ़ें...

सरकारी नौकरी की चाह? HVF में टेक्नीशियन पदों पर सीधी भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

RITES में 600 पदों पर सीधी भर्ती, बिना इंटरव्यू के पाएं सरकारी नौकरी, करें आवेदन

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 23 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन शुरू, जानें सैलरी

Goverment Teacher Vacancy : IIIT में टीचर बनने का मौका, 60 हजार तक मिलेगी सैलरी

सरकारी नौकरी sarkari naukri JOBS 2025 govt jobs 2025 Latest Sarkari Naukri
Advertisment