सरकारी नौकरी का मौका, नेवल शिप रिपेयर यार्ड में 210 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती शुरू, करें आवेदन

Naval Ship Repair Yard(NSRY) भारतीय नौसेना द्वारा 2025 में एप्रेंटिस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। 210 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक 10वीं पास उम्मीदवार ITI या नॉन-ITI ट्रेड्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
10th Pass Jobs
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नेवल शिप रिपेयर यार्ड (NSRY) भारतीय नौसेना द्वारा 2025 में एप्रेंटिस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। कुल 210 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें विभिन्न ट्रेड्स के लिए आवेदन किया जा सकता है।

अगर आप 10वीं पास हैं और आईटीआई या नॉन-आईटीआई ट्रेड्स में अपनी किस्मत (govt jobs 2025) आजमाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है।

आवेदन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 16 नवंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन (Latest Sarkari Naukri) कर सकते हैं।

NSRY में 210 पदों पर भर्ती

भर्ती आर्गेनाइजेशन नेवल शिप रिपेयर यार्ड (NSRY), भारतीय नौसेना
पद का नाम
एप्रेंटिस (विभिन्न ट्रेड)
कुल पद
210
आवेदन की शुरूआत18 अक्टूबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख
16 नवंबर 2025
सैलरी3,400 - ₹9,600 हर महीने
आधिकारिक वेबसाइट
https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

14 से 37 साल (आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार)

ITI ट्रेड्स: मैट्रिक (10वीं) पास + संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट (NCVT/SCVT से)

नॉन-ITI ट्रेड्स: मैट्रिक (10वीं) पास

नॉन-ITI ट्रेड (रिगर): 8वीं पास

रजिस्ट्रेशन फीस

सामान्य/obc/ews
कोई शुल्क नहीं
SC / ST / PWDकोई शुल्क नहीं

सिलेक्शन प्रोसेस

 लिखित परीक्षा

डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन 

एप्लीकेशन प्रोसेस

  • उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म भरें।

  • आवेदन में सभी जानकारी सही से भरें (नाम, पिता का नाम, DOB, कैटेगरी, योग्यता आदि)।

  • फॉर्म सबमिट करने के बाद कोई सुधार संभव नहीं होगा।

  • आवेदन की हार्ड/सॉफ्ट कॉपी और आवश्यक दस्तावेज सुरक्षित रखें।

जरूरी लिंक्स

नोटिफिकेशन पीडीएफ
NSRY Apprenticeship Notification PDF 
ऑनलाइन फॉर्म
NSRY Apprenticeship Apply Online Link 
 ऑफिसियल वेबसाइट  
https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ 

ये भी पढ़ें...

Goverment Teacher Vacancy : IIIT में टीचर बनने का मौका, 60 हजार तक मिलेगी सैलरी

नर्सिंग उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, RMLIMS में निकली सरकारी नौकरी, जल्दी करें आवेदन

छत्तीसगढ़ वन विभाग में 1484 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती फिर से शुरू, 28 अक्टूबर से होगी परीक्षा

MP में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, MP Group 2 Subgroup 3 Vacancy में आवेदन शुरू, ये रही लिंक

सरकारी नौकरी sarkari naukri JOBS 2025 govt jobs 2025 Latest Sarkari Naukri
Advertisment