Navodaya School Bharti 2024. Navodaya Vidyalaya Samiti ने नॉन टीचिंग के 1377 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। आवेदन 7 मई तक कर सकते हैं। पहले आवेदन इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी। नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navoday.gov.in या exams.nta.ac.in/NVS पर जाकर फॉर्म में करेक्शन 9 मई से 11 मई के बीच कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय भर्ती परीक्षा का आयोजन National Testing Agency (NTA) करेगी। आवेदक किसी भी प्रकार के सवाल के लिए एजेंसी हेल्प डेस्क 011 50759000/011 69227700 नंबर पर फोन कर सकते हैं। साथ ही nvsre.nt@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
UPSC सीएपीएफ (सहायक कमांडेंट) के 506 पदों पर निकली भर्ती, जानें कब है लास्ट डेट
नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती
- महिला स्टाफ- 121
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर-5
- ऑडिट असिस्टेंट-12
- जूनियर ट्रांसलेशन अधिकारी-4
- लीगल असिस्टेंट-1
- स्टेनोग्राफर-23
- कंप्यूटर ऑपरेटर-2
- कैटरिंग सुपरवाइजर-78
- जूनियर सचिवालय सहायक-381
- इलेक्ट्रीशियन सह प्लंबर-128
- लैब अटेंडेंट-161
- मेस हेल्पर 442
- एमटीएस-19
ये खबर भी पढ़िए...
असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर भर्ती, एक लाख से ज्यादा सैलरी, आवेदन के लिए सिर्फ 15 दिन
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
नवोदय विद्यालय में नौकरी करने वाली महिला स्टाफ नर्स पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग किया होना चाहिए. इसके अलावा अन्य सभी नॉन टीचिंग कैटेगरी के पदों के लिए शैक्षिणक योग्यता अलग-अलग है।
ये खबर भी पढ़िए...
8वीं पास के लिए हाईकोर्ट में वैकेंसी, 70 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू राउंड
- स्ट्रेड व स्किल टेस्ट
ये खबर भी पढ़िए...
इंडियन मर्चेंट नेवी भर्ती के आवेदन का आखिरी मौका, जल्दी करें अप्लाई