नवोदय विद्यालय समिति ने नॉन टीचिंग 1377 पदों पर निकाली भर्ती

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। नवोदय विद्यालय समिति ( NVS ) ने नॉन टीचिंग 1377 पदों पर भर्ती निकाली है। कैंडिडेट्स NVS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
Navodaya Vidyalaya Samiti has announced recruitment for 1377 non teaching posts
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NVS Non Teaching Post Recruitment

BHOPAL. अगर आप भी नवोदय विद्यालय में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। नवोदय विद्यालय समिति ( Navodaya Vidyalaya Samiti ) ने नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार NVS की वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।

वैकेंसी की जानकारी

  • जूनियर सचिवालय सहायक - 381 पोस्ट
  • महिला स्टाफ नर्स - 121 पोस्ट
  • सहायक अनुभाग अधिकारी - 5 पोस्ट
  • ऑडिट असिस्टेंट - 12 पोस्ट
  • कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी - 4 पोस्ट
  • कानूनी सहायक - 1 पोस्ट
  • स्टेनोग्राफर - 23 पोस्ट
  • कंप्यूटर ऑपरेटर - 2 पोस्ट
  • कैटरिंग सुपरवाइजर - 78 पोस्ट
  • इलेक्ट्रीशियन सह प्लम्बर - 128 पोस्ट
  • लैब अटेंडेंट - 161 पोस्ट
  • MTS - 19 पोस्ट
  • मेस हेल्पर - 442 पोस्ट

क्वालिफिकेशन

पोस्ट के मुताबिक 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में B.Sc ऑनर्स की डिग्री।

एज लिमिट

कैंडिडेट्स उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के मुताबिक एज लिमिट में छूट मिलेगी।

फीस

  • महिला स्टाफ नर्स पोस्ट - सभी वर्ग के लिए 1500 रुपए, SC/ST/PWD के लिए 500 रुपए
  • अन्य सभी पोस्ट - 1000 रुपए, SC/ST/PWD के लिए 500 रुपए

कितनी मिलेगी सैलरी ?

चयनित कैंडिडेट्स को अलग-अलग पदों पर 35 हजार 400 से लेकर 1 लाख 12 हजार 400 रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी।

ये खबर भी पढ़िए..

रेल कोच फैक्टरी में 550 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई

UP में आंगनवाड़ी वर्कर्स के 25 हजार पदों पर भर्ती, 12वीं के नंबरों के आधार पर होगा सिलेक्शन

कैसे होगा सिलेक्शन ?

  • कॉम्पिटिटिव एग्जाम
  • इंटरव्यू राउंड
  • ट्रेड/स्किल टेस्ट में उम्मीदवार परफॉर्मेंस के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे।

Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment | NVS Recruitment | Government Job | New Government Job | नवोदय विद्यालय समिति भर्ती | NVS भर्ती | NVS नॉन टीचिंग पद भर्ती | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी government job Navodaya Vidyalaya Samiti नवोदय विद्यालय समिति New Government Job नई सरकारी नौकरी Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment NVS Recruitment NVS Non Teaching Post Recruitment नवोदय विद्यालय समिति भर्ती NVS भर्ती NVS नॉन टीचिंग पद भर्ती