Rail Coach Factory Apprentice Recruitment
NEW DELHI. अगर आप 10वीं पास हैं और आपके पास ITI सर्टिफिकेट है तो ये नौकरी आपके लिए ही है। रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ( Rail Coach Factory Kapurthala ) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 9 अप्रैल है।
वैकेंसी की जानकारी
- फिटर - 200 पोस्ट
- वेल्डर (G&E) - 230 पोस्ट
- मशीनिस्ट - 5 पोस्ट
- पेंटर (G) - 20 पोस्ट
- बढ़ई - 5 पोस्ट
- इलेक्ट्रीशियन - 75 पोस्ट
- AC और रेफरी, मैकेनिक - 15 पोस्ट
क्वालिफिकेशन
- कैंडिडेट मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या इसके समकक्ष 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए।
- कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में ITI पास सर्टिफिकेट होना चाहिए।
एज लिमिट
- न्यूनतम - 15 साल
- अधिकतम - 24 साल
कैसे होगा सिलेक्शन ?
कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के लिए 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी।
स्टाइपेंड
चयनित उम्मीदवारों को रेलवे के नियमों के मुताबिक स्टाइपेंड दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए..
DSSSB में 2055 पदों पर वैकेंसी, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी
UP में आंगनवाड़ी वर्कर्स के 25 हजार पदों पर भर्ती, 12वीं के नंबरों के आधार पर होगा सिलेक्शन
कैसे करें अप्लाई ?
- ऑफिशियल वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाइए।
- रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करिए।
- क्रेडेंशियल दर्ज करके अप्रेंटिस ट्रेड पर अप्लाई करिए।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स दर्ज करिए।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करिए।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखिए।
Rail Coach Factory 550 Apprentice Recruitment | रेल कोच फैक्टरी कपूरथला | रेल कोच फैक्टरी अप्रेंटिस भर्ती | रेल कोच फैक्टरी 550 अप्रेंटिस भर्ती