DSSSB में 2055 पदों पर वैकेंसी, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

क्या आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( DSSSB ) ने 2055 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार इसके लिए 20 मार्च से अप्लाई कर पाएंगे।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
Vacancy for 2055 posts in DSSSB
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

DSSSB Recruitment

NEW DELHI. DSSSB ( दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ) ने 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 20 मार्च से आवेदन शुरू होंगे, आखिरी तारीख 10 अप्रैल है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी की जानकारी

  • PGT सहित अन्य - 1499 पोस्ट
  • नर्स, फार्मेसी सहित अन्य - 414 पद
  • प्रोसेस सर्वर, चपरासी सहित अन्य - 102 पद
  • सफाई कर्मचारी, चौकीदार सहित अन्य - 40 पद

क्वालिफिकेशन

कैंडिडेट 12वीं, डिप्लोमा, बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, BE, B.tech या MBA, MCA पास होना चाहिए।

एज लिमिट

न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 साल

आवेदन फीस

  • EWS, OBC - 100 रुपए
  • SC, ST, दिव्यांग और महिला - कोई फीस नहीं

कितनी मिलेगी सैलरी ?

अलग-अलग पदों के मुताबिक चयनित उम्मीदवारों को 19 हजार से 81 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी।

ये खबर भी पढ़िए..

MPPSC ऑफिस में प्रोग्रामर की वैकेंसी, जानिए कब है आखिरी तारीख

कोल इंडिया ने निकाली मेडिकल एग्जीक्यूटिव की वैकेंसी, डेढ़ लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

कैसे करें अप्लाई ?

  • DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाइए।
  • नए पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन करिए।
  • सभी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करिए।
  • फॉर्म भरकर फीस जमा करिए।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखिए।

DSSSB Recruitment 2024 | dsssb vacancy | Delhi Subordinate Services Selection Board Recruitment | Government Job | New Government Job

सरकारी नौकरी government job New Government Job DSSSB Recruitment 2024 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती नई सरकारी नौकरी DSSSB Recruitment dsssb vacancy Delhi Subordinate Services Selection Board Recruitment दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती 2024 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड वैकेंसी