MPPSC Programmer Vacancy
INDORE. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) ने प्रोग्राम के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 5 अप्रैल से mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 4 मई ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख है।
क्वालिफिकेशन
BE (कंप्यूटर साइंस/आईटी) B.Tech (कंप्यूटर साइंस/आईटी) M.Sc. (कंप्यूटर साइंस/आईटी)MCA/समकक्ष डिग्री
एक्सपीरियंस
- जावा-PHP प्रोग्रामिंग का पंजीकृत संस्थान/शासकीय संस्थान/ स्वशासी संस्था में प्रोग्रामिंग का कम से कम साल का अनुभव
- J2EEE, Hibernate, Spring, Java Script, JS Framework, Angular JS2, Node JS, MVC, MVVM, MYSQL, Oracle का अनुभव जरूरी
- कम से कम एक PHP Web Framework (जैसे Laravel or Codelgniter) और front-end web technologies, Such as HTML, CSS and JavaScript का अनुभव
- Version Control System (जैसे Git) का अनुभव
- सिर्फ प्रोग्रामिंग का अनुभव ही मान्य होगा, शैक्षणिक संस्थाओं में अध्यापन और सॉफ्टवेयर सपोर्ट का अनुभव नहीं माना जाएगा।
एज लिमिट
- कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल
- आयु की गिनती 1 जनवरी 2025 के मुताबिक की जाएगी।
- सरकारी नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा 5 साल की छूट मिलेगी।
आवेदन की फीस
- अन्य वर्ग के उम्मीदवार और मध्यप्रदेश के बाहर के निवासी - 500 रुपए
- MP मूल निवासी, SC, ST, OBC, EWS और दिव्यांगजन - 250 रुपए
कितनी मिलेगी सैलरी ?
प्रोग्रामर के इकलौते पद पर चयनित कैंडिडेट को सातवें वेतनमान (पे बैंड-10) के मुताबिक सैलरी मिलेगी।
ये खबर भी पढ़िए..
इस राज्य में SI और कॉन्स्टेबल के 12 हजार 472 पदों पर निकली भर्ती
कोल इंडिया ने निकाली मेडिकल एग्जीक्यूटिव की वैकेंसी, डेढ़ लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
चयन प्रक्रिया
- ये जानकारी जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर दी जाएगी।
ऑनलाइन फॉर्म भरकर आयोग कार्यालय में डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 16 मई 2024 है।
MPPSC Recruitment | Government Job | New Government Job