इंजीनियरिंग, डिप्लोमा और ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी, NEEPCO Vacancy में करें अप्लाई

NEEPCO ने 98 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें ग्रेजुएट, टेक्नीशियन, ट्रेड अप्रेंटिस और अन्य पद शामिल हैं। इंजीनियरिंग, डिप्लोमा और जनरल ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं। चयन मेरिट आधारित होगा, और आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से मुफ्त है

author-image
Manya Jain
New Update
NEEPCO apprentice vacancy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) ने 98 पदों पर भर्ती निकाली है। यह अवसर ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्नीशियन अप्रेंटिस, जनरल स्ट्रीम ग्रेजुएट और ट्रेड अप्रेंटिस के लिए है।

आवेदन (Latest Sarkari Naukri) की प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 8 नवम्बर 2025 तक है। चयन मेरिट आधार पर होगा और कोई लिखित परीक्षा (govt jobs 2025) या इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए NEEPCO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

NEEPCO में 98 पदों पर भर्ती

भर्ती आर्गेनाइजेशन नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड
पद का नाम
ग्रेजुएट अप्रेंटिस / टेक्नीशियन अप्रेंटिस / जनरल स्ट्रीम ग्रेजुएट / ट्रेड अप्रेंटिस के 98 पद 
कुल पद
98
आवेदन की शुरूआत16 अक्टूबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख
8 नवम्बर 2025
सैलरी14 हजार 877 रुपए से 18 हजार रुपए हर महीने
आधिकारिक वेबसाइट
https://nats.education.gov.in 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

18 से 37 साल (आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार)

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Sc एग्रीकल्चर (कम से कम 50% अंकों के साथ) जिसमें हॉर्टिकल्चर विषय शामिल हो / B.Sc हॉर्टिकल्चर / या M.Sc हॉर्टिकल्चर की डिग्री होना अनिवार्य है।

उम्मीदवार ने पंजाबी भाषा में मैट्रिक पास की हो।

रजिस्ट्रेशन फीस

सामान्य/obc/ews
1500 रुपए
SC / ST / PWD750 रुपए
अन्य उम्मीदवारों के लिए
500 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस

 

कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा।

मेरिट आधारित चयन (योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर)

राज्य-वार प्राथमिकता (जिस राज्य में प्लांट है, उस राज्य के उम्मीदवार को पहला मौका)

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व जॉइनिंग सूचना ईमेल से भेजी जाएगी

 

एप्लीकेशन प्रोसेस

  •  इंजीनियरिंग/डिप्लोमा/जनरल ग्रेजुएट → NATS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

  • ITI ट्रेड अप्रेंटिस → NAPS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

  • पोर्टल पर लॉगिन करके “NEEPCO” खोजें

  • संबंधित पोस्ट के लिए “Apply” पर क्लिक करें

  • आवेदन की सभी डिटेल्स सही तरीके से भरें

  • डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें (आधार, मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट, आयु प्रमाण, कैटेगरी प्रमाण आदि)

जरूरी लिंक्स

नोटिफिकेशन पीडीएफ
Download Official Notification (PDF)
ऑनलाइन फॉर्म

Apply Online (Graduate / Diploma / General)/ Apply Online (Trade / ITI)

 ऑफिसियल वेबसाइट  
Official Website

सरकारी नौकरी की चाह? HVF में टेक्नीशियन पदों पर सीधी भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

RITES में 600 पदों पर सीधी भर्ती, बिना इंटरव्यू के पाएं सरकारी नौकरी, करें आवेदन

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 23 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन शुरू, जानें सैलरी

छत्तीसगढ़ में केमिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, एनवायरमेंट बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन

सरकारी नौकरी Latest Sarkari Naukri govt jobs 2025 JOBS 2025 sarkari naukri
Advertisment