एनआईएन में निकली भर्ती, 75 हजार से ज्यादा सैलरी, जानें कैसे करें अप्लाई

राष्ट्रीय पोषण संस्थान (एनआईएन) में नौकरी करने का सुनहरा मौका है, एनआईएन ने 26 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार main.icmr.nic.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।

author-image
Ravi Singh
New Update
मेडिकल
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sikkim- ICMR-National Institute of Nutrition (NIN) राष्ट्रीय पोषण संस्थान (एनआईएन) ने अलग- अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। राष्ट्रीय पोषण संस्थान ने 26 पदों पर भर्ती निकाली है, आवेदक 17 मई से पहले ऑनलाइन आवेदन main.icmr.nic.in ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं।

इन पदों पर भर्ती

  • जूनियर मेडिकल ऑफिसर (Junior Medical Officer)
  • सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (Senior Technical Assistant)
  • प्रोजेक्ट असिस्टेंट(project assistant)
  • फील्ड वर्कर(field worker)

ये खबर भी पढ़िए...

नवोदय विद्यालय में 1300 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें कब है लास्ट डेट

क्वालिफिकेशन 

  • 12वीं पास/ ग्रेजुएशन

सैलरी

  • 28 हजार से 75 हजार रुपए महीने

ये खबर भी पढ़िए...

UPSC सीएपीएफ (सहायक कमांडेंट) के 506 पदों पर निकली भर्ती, जानें कब है लास्ट डेट

एज लिमिट

  • 30 साल से 35 साल तक।

चयन प्रक्रिया

  • रिटन एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट
  • इंटरव्यू 

ये खबर भी पढ़िए...

असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर भर्ती, एक लाख से ज्यादा सैलरी, आवेदन के लिए सिर्फ 15 दिन

ऐसे करें अप्लाई

  • ऑफिशियल वेबसाइट main.icmr.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ICMR NIN Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी डिटेल्स डालें।
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करें।

ये खबर भी पढ़िए...

CBI में ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी ?

इंटरव्यू का पता

सामुदायिक चिकित्सा विभाग
सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस
5वां माइल ताडोंग, गंगटोक, सिक्किम - 737102

Junior Medical Officer जूनियर मेडिकल ऑफिसर 26 पदों पर भर्ती National Institute of Nutrition राष्ट्रीय पोषण संस्थान Senior Technical Assistant सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट