NIT Patna Recruitment : बिहार में मिल रही सरकारी नौकरी, बैचलर्स कर सकते हैं अप्लाई

NIT पटना ने 2025 में फैकल्टी के पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन और हार्ड कॉपी के माध्यम से 25 अप्रैल 2025 तक किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

author-image
Manya Jain
New Update
NIT PATNA RECRUITMENT
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो NIT पटना में भर्ती 2025 आपके लिए सुनहरा मौका है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन यह प्रतिष्ठित संस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड I व II), एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर जैसे पदों पर नियुक्तियाँ कर रहा है। यह भर्ती उच्च शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जिसे हाथ से जाने न दें।

भर्ती की जानकारी

पद का नामसैलरी लेवलसैलरीपदों की संख्या
असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-II)1070 हजार 900UR: 10, EWS: 02, OBC-NCL: 07, SC: 04, ST: 07
असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-I)121 लाख UR: 04, OBC-NCL: 04, SC: 01, ST: 01
एसोसिएट प्रोफेसर13A21 लाख 39 हजार 600UR: 03, OBC-NCL: 03, SC: 01, ST: 01
प्रोफेसर14A1 लाख 59 हजार100UR: 02, OBC-NCL: 02, SC: 01, ST: 01

ये भी पढ़ें...IB Recruitment 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में काम करने का शानदार मौका, जल्द शुरू

आवश्यक योग्यता और अनुभव

उम्मीदवार को संबंधित विषय में पीएचडी (sarkari naukri) की डिग्री होनी चाहिए और पिछले डिग्रियों (B.Tech/M.Tech/PG) में प्रथम श्रेणी होनी चाहिए। उम्मीदवारों को बिहार सरकारी नौकरी का अनुभव और क्रेडिट प्वाइंट्स पोस्ट और विभाग के नॉर्म्स के अनुसार होना चाहिए। योग्यता (बिहार में सरकारी नौकरी) और अनुभव के लिए NIT के पहले अध्यादेश के Schedule "E" को देखें।

चयन प्रक्रिया

  • पात्रता और क्रेडिट प्वाइंट्स के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग।
  • प्रेजेंटेशन फेज – शोध और शिक्षण क्षमता पर मूल्यांकन (न्यूनतम योग्यता: 40%; SC/ST/PwD के लिए: 30%)।
  • इंटरव्यू– व्यक्तिगत इंटरएक्शन (govt job) के बाद अंतिम चयन।

ये भी पढ़ें...MP RTO Constable Vacancy: 13 साल बाद इतने पदों पर होगी भर्ती

आवेदन कैसे करें

  • आधिकारिक वेबसाइटwww.nitp.ac.in पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें।
  • सभी आवश्यक विवरण भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • ऑनलाइन आवेदन सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट लें।
  • हार्ड कॉपी के साथ संबंधित डॉक्यूमेंट को निम्नलिखित पते पर भेजें:
    "द डायरेक्टर, NIT पटना, अशोक राजपथ, पटना – 800005, बिहार।"

ये भी पढ़ें...Railway Apprentice Recruitment : रेलवे में एक हजार पदों पर भर्ती, 5 मई तक करें आवेदन

Official NotificationNotification
Apply OnlineApply Online
Official WebsiteNIT Patna

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बिहार सरकारी नौकरी JOBS 2025 बिहार में सरकारी नौकरी sarkari naukri govt job सरकारी नौकरी
Advertisment