NPCIL में 284 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, आवेदन की प्रक्रिया शुरू

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) ने अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 है। अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
NPCIL

NPCIL

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL)  में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है, जो तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने की योजना बना रहे हैं। NPCIL ने अप्रेंटिस के 284 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दी है। उम्मीदवारों को अपनी योग्यता के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने के लिए प्रेरित किया जाता है। इच्छुक उम्मीदवार NPCIL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एक लाख कर्मचारियों के लिए योजना शुरू की, लेकिन लागू नहीं | MP News

इन पदों पर निकली वैकेंसी

NPCIL में अप्रेंटिस के कुल 284 पदों पर भर्ती होनी है, जो अलग-अलग ट्रेड्स में होंगे। जिसमें-

  • ट्रेंड अपरेंटिस – 176 पद
  • डिप्लोमा अपरेंटिस – 32 पद
  • ग्रेजुएट अपरेंटिस – 76 पद
  • कुल – 284 पद के तहत उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

बता दें कि, इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। इस रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 है। अभ्यर्थीयों को सलाह दी जाती है कि, वे आवेदन की अंतिम तिथि से पहले अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें।

एक लाख कर्मचारियों के लिए योजना शुरू की, लेकिन लागू नहीं | MP News

शैक्षणिक योग्यता

ट्रेंड अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक अभ्यर्थीयों के पास प्रदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पद से संबंधित आईटीआई (ITI) का डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थीयों के पास इस पद से संबंधित डिप्लोमा/ ग्रेजुएट डिग्री होना भी अनिवार्य हैं। 

आयु सीमा

ट्रेंड अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से लेकर 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि, SC/ST उम्मीदवारों के आयु में 5 वर्ष छूट दी जाएगी और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट होगी। 

एमपी के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरु होंगी मेडिकल स्टाफ भर्तियां

जरूरी डाक्यूमेंट्स:

इसमें-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • पद से संबधित डिग्री 
  • 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट
  • आईटीआई डिप्लोमा 
  • स्थाई निवास का सर्टिफिकेट
  • सिग्नेचर
  • निवास सर्टिफिकेट
  • जाति सर्टिफिकेट 

रेलवे में एक हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, इस डेट से करें आवेदन

आवेदन की प्रक्रिया: 

  • NPCIL के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को NPCIL की ऑफिसियल वेबसाइट www.npcil.nic.in  पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
  • उसके बाद वेबसाइट पर जाएं और "Career" सेक्शन में जाकर आवेदन लिंक को चुनें।
  • अब आवेदन पत्र को अच्छे से पढ़ें और सही तरीके से भरें। इसमें सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
  • इसकी अधिक जानकारी के लिए आप NPCIL की ऑफिसियल वेबसाइट www.npcil.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। 

MPPSC Protest | Indore Police की पहली प्रतिक्रिया, BPSC जैसा आंदोलन करना चाहते थे | इसलिए भेजा जेल

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

नेशनल न्यूज JOBS 2025 हिंदी न्यूज सरकारी नौकरी Great chance to apply in NPCIL NPCIL Recruitment NPCIL Apprentice Recruitment NPCIL