/sootr/media/media_files/2026/01/10/npcil-assistant-stipendiary-trainee-vacancy-2026-2026-01-10-22-46-30.jpg)
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है। न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) ने तारापुर सेंटर के लिए 114 पदों पर भर्ती निकाली है।
चाहे आपने इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो, ग्रेजुएशन की हो या ITI पास हैं, आप इस सुनहरे मौका का फायदा उठा सकते हैं। परमाणु ऊर्जा विभाग जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के साथ (govt jobs 2026) करियर शुरू करने का यह बहुत ही बढ़िया मौका है।
पदों की जानकारी
स्टाइपेंडियरी ट्रेनी (ST/TN - Cat-II): 83 पद (प्लांट ऑपरेटर, फिटर, मशीनिस्ट आदि)
स्टाइपेंडियरी ट्रेनी/वैज्ञानिक सहायक (ST/SA - Cat-I): 12 पद (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स)
असिस्टेंट ग्रेड-1 (HR/F&A/C&MM): 15 पद
वैज्ञानिक सहायक/B (सिविल): 02 पद
एक्स-रे तकनीशियन: 02 पद
ये भी पढ़ें...7वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, Bombay High Court Vacancy में करें अप्लाई
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
1. वैज्ञानिक सहायक और कैटेगरी-I ट्रेनी
संबंधित इंजीनियरिंग विषय (मैकेनिकल/सिविल/इलेक्ट्रिकल आदि) में 60% अंकों के साथ डिप्लोमा।
एसएससी (10वीं) या एचएससी (12वीं) में अंग्रेजी एक विषय (Latest Sarkari Naukri) के रूप में अनिवार्य है।
2. कैटेगरी-II स्टाइपेंडियरी ट्रेनी (Maintainer/Operator)
प्लांट ऑपरेटर: 50% अंकों के साथ 12वीं (Physics, Chemistry, Maths)।
मेंटेनर: 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में 2 साल का ITI सर्टिफिकेट।
3. असिस्टेंट ग्रेड-1
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (Graduation) की डिग्री।
आयु सीमा (Age Limit - 04.02.2026 तक)
ST/SA (Cat-I): 18 से 25 साल
वैज्ञानिक सहायक/B: 18 से 30 साल
ST/TN (Cat-II): 18 से 24 साल
असिस्टेंट ग्रेड-1: 21 से 28 साल
(नोट: SC/ST को 5 साल और OBC को 3 साल की सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।)
ये भी पढ़ें...NPCIL Vacancy 2026: 10 वीं के लिए 114 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
NPCIL में चयन के लिए बहु-स्तरीय प्रक्रिया (Selection Process) अपनाई जाएगी:
लिखित परीक्षा (CBT): इसमें प्रारंभिक और उन्नत (Advanced) टेस्ट शामिल होंगे।
व्यक्तिगत साक्षात्कार (Interview): केवल वैज्ञानिक सहायक (NPCIL Recruitment) और Cat-I पदों के लिए।
कौशल परीक्षण (Skill Test): तकनीशियन और असिस्टेंट पदों के लिए।
दस्तावेज सत्यापन: सफल उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच।
ये भी पढ़ें...DSSSC Vacancy 2026: डेटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य 121 पदों पर निकली भर्ती
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन के साथ-साथ केंद्र सरकार के भत्ते भी मिलेंगे:
Cat-I ट्रेनी: प्रशिक्षण के दौरान ₹24 हजार - ₹26 हजार स्टाइपेंड, बाद में ₹35,400 (लेवल 6)।
असिस्टेंट ग्रेड-1: ₹25 हजार 500 (लेवल 4) + महंगाई भत्ता।
अतिरिक्त सुविधाएं: आवास (Township), चिकित्सा सुविधा, कैंटीन सब्सिडी और प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन।
आवेदन कैसे करें? (How to Apply)
इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी 2026 से NPCIL की आधिकारिक वेबसाइट www.npcilcareers.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य/OBC वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए से 150 रुपए है, जबकि महिलाओं और SC/ST उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है।
ये भी पढ़ें...Gujarat Police Vacancy 2026: गुजरात पुलिस में 950 पदों पर भर्ती
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us