Assistant Professor Vacancy: सरकारी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनने का मौका, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) ने 184 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 6 अक्टूबर से 11 नवंबर 2025 तकऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन इंटरव्यू और योग्यता के आधार पर होगा।

author-image
Manya Jain
New Update
nsut faculty recruitment 2025 assistant-professor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) ने 184 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती (Latest Sarkari Naukri) निकाली है। आवेदन 6 अक्टूबर से शुरू होकर 11 नवंबर 2025 तक चलेंगे।

सिलेक्शन  इंटरव्यू और अकादमिक योग्यता के आधार पर होगा। योग्य उम्मीदवार nsut.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह दिल्ली में सरकारी शिक्षक नौकरी (govt jobs 2025) पाने का सुनहरा अवसर है।

NSUTमें 184 पदों पर भर्ती

भर्ती आर्गेनाइजेशन  नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी 
पद का नाम
 असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर
कुल पद
184
आवेदन की शुरूआत06 अक्टूबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख
30 अक्टूबर 2025
सैलरी57,700 रुपए से 2,17,100 रुपए हर महीने
आधिकारिक वेबसाइट
nsut.ac.in

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

19 से 50 साल (आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार)

असिस्टेंट प्रोफेसर: B.E./B.Tech./B.S. और M.E./M.Tech./M.S. या इंटीग्रेटेड M.Tech. संबंधित ब्रांच में फर्स्ट क्लास या समकक्ष ग्रेड के साथ।

एसोसिएट प्रोफेसर: Ph.D. डिग्री संबंधित विषय में और बैचलर या मास्टर स्तर (assistant professor vacancy 2025) पर फर्स्ट क्लास।
 कम से कम 6 रिसर्च पब्लिकेशंस (SCI/UGC/AICTE जर्नल्स में)।
 न्यूनतम 8 साल का शिक्षण/अनुसंधान/इंडस्ट्री अनुभव (जिसमें 2 साल पोस्ट-Ph.D. अनुभव जरूरी)।

रजिस्ट्रेशन फीस

सामान्य/obc/ews
2000 रुपए  
SC/ST PWD1000 रुपए  

सिलेक्शन प्रोसेस

 उम्मीदवारों का सिलेक्शन एक पारदर्शी, निष्पक्ष और ऑब्जेक्टिव प्रक्रिया के तहत किया जाएगा, जिसमें अकादमिक उपलब्धियों, अनुभव और इंटरव्यू प्रदर्शन का इवैल्यूएशन शामिल होगा। 

एप्लीकेशन प्रोसेस

  • उम्मीदवारों को NSUT की आधिकारिक वेबसाइट nsut.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

  • आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालें।

  • सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों की स्व-प्रमाणित प्रतियां संलग्न कर “Registrar, NSUT” को भेजें।

  • ईमेल ID वैध और सक्रिय होनी चाहिए जब तक सिलेक्शन प्रक्रिया पूरी न हो जाए।

  • जो उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें प्रत्येक पद के लिए अलग आवेदन और फीस जमा करनी होगी।

जरूरी लिंक्स

नोटिफिकेशन पीडीएफ
 Click here
ऑनलाइन फॉर्म
Click here 
 ऑफिसियल वेबसाइट  
Click here  

ये भी पढ़ें...

रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का मौका, 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 15 नवम्बर लास्ट डेट

सरकारी नौकरी : भारत सरकार की कंपनी में जॉब का मौका, इस उम्र के युवा कर सकते हैं अप्लाई

MP में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, MP Group 2 Subgroup 3 Vacancy में आवेदन शुरू, ये रही लिंक

Sarkari Naukri : पंजाब में हॉर्टिकल्चर ऑफिसर की भर्ती, 14 नवम्बर तक ग्रेजुएट्स करें अप्लाई

assistant professor vacancy 2025 Latest Sarkari Naukri govt jobs 2025 JOBS 2025 sarkari naukri सरकारी नौकरी
Advertisment