New Update
Listen to this article
0.75x
1x
1.5x
00:00
/ 00:00
NPCIL Apprentice Recruitment
MUMBAI. NPCIL ( न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर नियुक्ति GATE 2022/2023/2024 स्कोर के जरिए की जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट्स NPCIL की ऑफिशियल वेबसाइट www.npsilcareers.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
क्वालिफिकेशन
- AICTI/UGC मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/डीम्ड यूनिवर्सिटी या संस्थान से 6 इंजीनियरिंग विषयों में से एक में न्यूनतम 60 प्रतिशषत अंकों के साथ BE/B.Tech./B.sc (इंजीनियरिंग)/5 साल इंटीग्रेटेड M.Tech डिग्री।
- कैंडिडेट्स के पास योग्यता डिग्री से संबंधित इंजीनियरिंग में वैलिड GATE-2022 या GATE-2023 या GATE-2024 स्कोर होना चाहिए।
एज लिमिट
26 से 41 साल
कैसे होगा सिलेक्शन ?
- व्यक्तिगत इंटर के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग 1:12 के अनुपात को लागू करके वैलिड GATE 2022, GATE 2023 और GATE 2024 स्कोर के आधार पर निकाली गई योग्यता के आधार पर होगी।
- फाइनल सिलेक्शन मेडिकल फिटनेस के अधीन पर्सनल इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर होगा।
आवेदन फीस
- जनरल, EWS, OBC - 500 रुपए
- SC, ST, PWD, पूर्व सैनिक, DODPKIA, महिला और NPCIL कर्मचारी - कोई फीस नहीं
कितनी मिलेगी सैलरी ?
56,100 रुपए हर महीने
ये खबर भी पढ़िए..
JEE के बाद IIT में एडमिशन नहीं लेना तो बन सकते हैं ऑफिसर, जानिए कैसे ?
कैसे करें अप्लाई ?
- ऑफिशियल वेबसाइट www.npsilcareers.co.in पर जाइए।
- होमपेज पर कैरियर टैब पर क्लिक करिए।
- रजिस्ट्रेशन करके आवेदन के साथ आगे बढ़िए।
- फीस का भुगतान करिए।
- फॉर्म जमा करने के बाद प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखिए।
Nuclear Power Corporation | Nuclear Power Corporation Recruitment | Government Job | New Government Job | न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन भर्ती | एनपीसीआईएल | न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन अप्रेंटिस भर्ती | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी