AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन जारी, 3500 पोस्ट

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
AIIMS Delhi Vacancy
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

AIIMS Nursing Officer Recruitment

NEW DELHI. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती ( AIIMS Nursing Officer Recruitment ) के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा ( AIIMS NORCET 6 ) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 3500 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक उम्मीदवार aiimsexams.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

क्वालिफिकेशन

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से Bsc (ऑनर्स) नर्सिंग या Bsc नर्सिंग की डिग्री जरूरी।
  • उम्मीदवारों का भारतीय या राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य।

एज लिमिट

  • उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 साल तय की गई है।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को मैक्सिमम उम्र में छूट मिलेगी।
  • उम्र की गिनती 17 मार्च 2024 के मुताबिक होगी।

आवेदन के लिए फीस

  • सामान्य और OBC - 3 हजार रुपए
  • SC/ST/EWS - 2400 रुपए
  • PH - कोई फीस नहीं

कितनी मिलेगी सैलरी

वेतनमान-2 के मुताबिक 9300 से 34,800 + ग्रेड-पे - 4600

कैसे होगा चयन ?

  • प्रीलिम्स परीक्षा
  • मेन्स परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल

परीक्षा पैटर्न

प्रीलिम्स परीक्षा

  • 100 MCQ
  • 90 मिनट की परीक्षा
  • हर सही जवाब के लिए 1 नंबर
  • 3 गलत जवाब देने पर 1 नंबर कटेगा

मेन्स परीक्षा

  • 100 MCQ
  • 90 मिनट की परीक्षा
  • हर सही जवाब के लिए 1 नंबर
  • 3 गलत जवाब देने पर 1 नंबर कटेगा

ये खबर भी पढ़िए..

रेलवे ने नहीं निकाली SI-कॉन्स्टेबल की भर्ती, हर जगह चल रहा नोटिस फर्जी

SSC ने 2049 पोस्ट के लिए निकाली वैकेंसी, 10th-12th पास के लिए भी मौका

कैसे करें अप्लाई ?

  • ऑफिशयल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाइए।
  • होम पेज पर Important Announcements में Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test(NORCET-6) पर क्लिक करिए।
  • नए पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करिए।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन के जरिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करिए।
  • एप्लीकेशन फीस जमा करिए।
  • फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखिए।
government job AIIMS Nursing Officer Recruitment New Government Job AIIMS Nursing Officer Recruitment Exam AIIMS Delhi Vacancy aiims vacancy