ONGC Apprentices Vacancy: 2623 पदों पर निकली भर्ती, बिना इंटरव्यू सिलेक्शन

ONGC ने अप्रेंटिस के 2623 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन 16 अक्टूबर से 6 नवंबर 2025 तक चलेंगे। 10वीं, ITI, B.Com, B.Sc व डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं। चयन मेरिट आधारित होगा और सभी कैटेगरी के लिए आवेदन निःशुल्क है। आवेदन NAPS/BOAT पोर्टल से करें।

author-image
Manya Jain
New Update
ONGC Apprentice Recruitment 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) में अप्रेंटिस के 2623 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन 16 अक्टूबर से शुरू होकर 6 नवंबर 2025 तक किए जा सकते हैं।

इस भर्ती में विभिन्न शैक्षिक योग्यताओं जैसे 10वीं, ITI, B.Com, B.Sc, और डिप्लोमा धारकों के लिए मौके हैं। चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

फीस सामान्य/OBC/EWS के लिए ₹0 और SC/ST/PwBD के लिए मुफ्त है। अगर आप योग्यता रखते हैं, तो NAPS या BOAT पोर्टल पर आवेदन करें। 

ONGC में 98 पदों पर भर्ती

भर्ती आर्गेनाइजेशन ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC)
पद का नाम
अप्रेंटिस
कुल पद
2623
आवेदन की शुरूआत16 अक्टूबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख
06 नवम्बर 2025
सैलरी8,200 रुपए से 12,300 रुपए
आधिकारिक वेबसाइट
 ongcindia.com

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

18 से 24 साल (आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार)

10वीं, ITI, B.Com, B.Sc, Graduate, Diploma

रजिस्ट्रेशन फीस

सामान्य/obc/ews
शुल्क से मुक्त
SC / ST / PWDशुल्क से मुक्त

सिलेक्शन प्रोसेस

 

उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो कि उनकी योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी।

 

एप्लीकेशन प्रोसेस

  • सुनिश्चित करें कि आप योग्य हैं।

  • NAPS पोर्टल (https://apprenticeshipindia.gov.in) या BOAT पोर्टल (https://nats.education.gov.in) पर आवेदन करें।

  • आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

जरूरी लिंक्स

नोटिफिकेशन पीडीएफ
 Click here
ऑनलाइन फॉर्म
 Click here
 ऑफिसियल वेबसाइट  
 Click here
सरकारी नौकरी jobs in oil india limited Latest Sarkari Naukri sarkari naukri govt jobs 2025 JOBS 2025
Advertisment