/sootr/media/media_files/2025/12/26/psssb-junior-engineer-je-recruitment-10th-pass-apply-sarkari-naukri-2025-12-26-13-02-34.jpg)
पंजाब में सरकारी इंजीनियर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के 157 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। यह भर्ती खास तौर से सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए है।
भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 35 हजार 400 रुपए सैलरी मिलेगी। अगर आप भी पंजाब (jobs for 10th pass student) के जल संसाधन विभाग या जल आपूर्ति बोर्ड में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो 28 दिसंबर 2025 से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन कर दें।
पदों की जानकारी
विभाग: पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड
पद: जूनियर इंजीनियर (Civil) - 50 पद
विभाग: जल संसाधन विभाग (Water Resources Department)
जेई (Civil): 97 पद
जेई (Mechanical): 09 पद
जेई (Electrical): 01 पद
ये भी पढ़ें...NCERT Bharti 2025: नॉन-टीचिंग पदों पर निकली सरकारी भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा (Latest Sarkari Naukri) में पंजाबी विषय अनिवार्य या वैकल्पिक रूप में पढ़ा हो।
JE (Civil): संबंधित स्ट्रीम में 3 साल का डिप्लोमा या सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री।
JE (Mechanical/Electrical): संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री।
आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु: 18 साल
अधिकतम आयु (General): 37 साल
पंजाब के अनुसूचित जाति (SC) और पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित है।
सैलरी और चयन प्रक्रिया
चयनित उम्मीदवारों को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार सैलरी जाएगी।
प्रारंभिक वेतन (Initial Pay): 35 हजार 400 प्रति माह (लेवल-6)।
इसके अलावा डीए (DA), एचआरए (HRA) और अन्य सरकारी भत्ते भी देने होंगे।
चयन का आधार (Selection Steps)
लिखित परीक्षा (Written Exam): यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) पर आधारित होगी। मेरिट लिस्ट पूरी तरह से इस परीक्षा के अंकों पर निर्भर करेगी।
दस्तावेज सत्यापन (Document Verification): लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट (govt jobs 2025) की जांच के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.inपर जाएं।
"Online Applications" लिंक पर क्लिक करें।
विज्ञापन संख्या 15/2025 या 16/2025 का चयन करें।
अपना पंजीकरण (Registration) करें और आवेदन पत्र भरें।
फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षणिक प्रमाण पत्र अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
Official Notification (Advt 15/2025) Download PDF
Official Notification (Advt 16/2025) Download PDF
Online Application Link Apply Online
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us