राजस्थान में 13 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, युवाओं के लिए बेहतरीन मौका

राजस्थान सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी में 13 हजार 398 संविदा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
thesootr Network
New Update
rajasthan medical

rajasthan medical

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान सरकार ने हाल ही में राज्य के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM- National Health Mission) और मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी (Medical Education Society) में संविदा आधार पर 13 हजार 398 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती प्रक्रिया उन उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा मौका साबित हो सकती है, जो मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। 

आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत 8 हजार 256 पदों और मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी में 5 हजार 114 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

खबर ये भी- सिविल सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी, जानिए इस बार कितने पद पर निकली वैकेंसी

आवेदन शुल्क (application fee)

  • इस भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा
  • राजस्थान के ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपए 
  • शुल्क ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा

खबर ये भी- CISF में 10वीं पास के लिए 1124 पदों पर निकली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

परीक्षा और चयन प्रक्रिया (Examination and Selection Process)

  • इस भर्ती में चयन एक ही परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा 
  • लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों को निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने होंगे, तभी वे अगले फेज के लिए योग्य माने जाएंगे
  • परीक्षा के बाद, चुने गए उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा

आवेदन प्रक्रिया (application process)

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे

खबर ये भी- भारतीय सेना में नौकरी का मौका, ग्रुप C भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

हेल्पडेस्क और संपर्क जानकारी

बता दें कि, आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी भी उम्मीदवार को कोई समस्या होती है, तो वे हेल्पडेस्क नंबर 0141-2221424/2221425, ई-मित्र हेल्पलाइन नंबर 0294-3057541, या ई-मेल के माध्यम से सहायता ले सकते हैं।

FAQ

राजस्थान में कितने पदों पर भर्ती हो रही है?
कुल 13,398 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 8,256 पद NHM के अंतर्गत और 5,114 पद मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के तहत हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि कब है?
आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2025 से शुरू होगी, लेकिन अंतिम तिथि का उल्लेख अभी नहीं किया गया है।
आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य श्रेणी के लिए 600 रुपए और अन्य श्रेणियों के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
कौन से माध्यम से आवेदन किया जा सकता है?
आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
अगर आवेदन में कोई समस्या हो तो कहां संपर्क करें?
उम्मीदवार हेल्पडेस्क नंबर 0141-2221424/2221425 पर संपर्क कर सकते हैं या ई-मित्र हेल्पलाइन नंबर 0294-3057541 पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Rajasthan राजस्थान सरकारी नौकरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन latest news जॉब्स न्यूज JOBS 2025