New Update
/sootr/media/media_files/E2vOZlTZqn8Cw4cbCY17.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Allahabad University Recruitment
LUCKNOW. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 347 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। 10वीं-12वीं पास कैंडिडेट्स भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाइए।
Advertisment
वैकेंसी की जानकारी
- ग्रुप-A - 18 पोस्ट
 - ग्रुप-B - 16 पोस्ट
 - ग्रुप-C - 313 पोस्ट
 
क्वालिफिकेशन
- मल्टी टास्किंग ऑफिसर (MTS), मैकेनिक, ड्राइवर और मार्क्स मैन के लिए 10वीं पास
 - हिंदी टाइपिस्ट, हर्बेरियम अटेंडेंट, लैबोरेटरी अटेंडेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट और एनिमल अटेंडेंट के लिए 12वीं पास
 - जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, डार्क रूम असिस्टेंट (फोटोग्राफी), एक्स-रे टेक्नीशियन, वायरमैन, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्पोर्ट्स
 - अटेंडेंट/कोच और जूनियर इंजीनियर के लिए ग्रेजुएट (संबंधित फील्ड में डिप्लोमा)
 
आवेदन के लिए फीस
- जनरल, OBC - 1600 रुपए
 - SC, ST - 800 रुपए
 - दिव्यांग - 100 रुपए
 
कैसे होगा सिलेक्शन ?
- स्क्रीनिंग/शॉर्टलिस्टिंग
 - लिखित परीक्षा
 - ट्रेड टेस्ट/स्किल टेस्ट (पोस्ट के अनुसार)
 - इंटरव्यू (ग्रुप-A पद के लिए)
 - डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
 - मेडिकल टेस्ट
 
ये खबर भी पढ़िए..
MP Police Constable Result जारी, डायरेक्ट लिंक से अभी करिए चेक
कैसे करें अप्लाई ?
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाइए।
 - Registration Now पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करिए।
 - जरूरी जानकारी भरें।
 - ईमेल आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करिए।
 - फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें।
 - फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करिए।
 - फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर रख लीजिए।
 
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
 Follow Us