जीवाजी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जल्दी करें अप्लाई

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली है। 14 विभागों में 27 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
Jiwaji University Assistant Professor Recruitment
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Jiwaji University Assistant Professor Recruitment

GWALIOR. टीचिंग फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा है। ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के नियमित पदों के लिए भर्ती ( Jiwaji University Recruitment ) निकाली है। 14 विभागों में अलग-अलग कैटेगरी के 27 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 अप्रैल है। कैंडिडेट्स jiwaji.edu पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

भर्ती की जानकारी

  • ST - 8 पोस्ट
  • अनारक्षित - 7 पोस्ट
  • SC-OBC - 6-6 पोस्ट
  • कुल - 27 पोस्ट (बैकलॉग के पद भी शामिल)

इन्हें मिलेगा रिजर्वेशन

विकलांग और महिला वर्ग के कैंडिडेट्स को मध्यप्रदेश सरकार के नियमों के मुताबिक रिजर्वेशन मिलेगा। अर्थशास्त्र विभाग में फिजिकल हैंडीकैप के लिए एक अनारक्षित सीट रिजर्व रखी गई है।

आवेदन की आखिरी तारीख 10 अप्रैल

जीवाजी यूनिवर्सिटी ने जानकारी दी है कि 10 अप्रैल से पहले जो आवेदन स्पीड पोस्ट से विश्वविद्यालय में पहुंच जाएंगे, सिर्फ उन्हें ही स्क्रूटनी में शामिल किया जाएगा। इसके बाद आने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

आवेदन फीस

अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एक हजार रुपए और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन फीस भरनी होगी।

नॉन टीचिंग के लिए अलग नियुक्ति प्रक्रिया

JU में इस बार नॉन टीचिंग के 4 पदों के लिए अलग से नियुक्ति प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इसमें लाइब्रेरियन, असिस्टेंट लाइब्रेरियन सहित डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन और असिस्टेंट डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन के पद शामिल हैं। ये चारों पद अनारक्षित वर्ग के रखे गए हैं।

ये खबर भी पढ़िए..

क्या है ड्रोन दीदी स्कीम, जानिए कैसे ड्रोन उड़ाने से होगी अच्छी कमाई

इस राज्य में PGT के 1061 पदों पर भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे अप्लाई

इन विभागों में भर्ती

JU में आर्केलॉजी, बायो कैमिस्ट्री, बॉटनी, कैमिस्ट्री, कॉमर्स, एडल्ट एजुकेशन, कप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, लाइब्रेरी साइंस, मैनेजमेंट, गणित, फिजिक्स और जूलॉजी विभाग में नियुक्तियां होंगी।

government job Jiwaji University जीवाजी यूनिवर्सिटी New Government Job Jiwaji University Recruitment Jiwaji University Assistant Professor Recruitment जीवाजी यूनिवर्सिटी भर्ती जीवाजी यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती