RBI Recruitment : मेडिकल कंसल्टेंट के पदों के लिए करें आवेदन
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मेडिकल कंसल्टेंट पद के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 14 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मेडिकल कंसल्टेंट (MC) पद के लिए भर्ती की घोषणा की है। यह सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 14 फरवरी 2025 है।
क्या है एलिजिबिलिटी
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 वर्षों का कार्य अनुभव आवश्यक है। आवेदक का निवास RBI डिस्पेंसरी से 3-5 किमी के अंदर होना चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती में उम्मीदवार का सिलेक्शन इंटरव्यू और डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर होगा। केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट से भी गुजरना होगा।