/sootr/media/media_files/2025/02/04/bgkMV2pY85S9N4WQEqOA.jpg)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मेडिकल कंसल्टेंट (MC) पद के लिए भर्ती की घोषणा की है। यह सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 14 फरवरी 2025 है।
क्या है एलिजिबिलिटी
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 वर्षों का कार्य अनुभव आवश्यक है। आवेदक का निवास RBI डिस्पेंसरी से 3-5 किमी के अंदर होना चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती में उम्मीदवार का सिलेक्शन इंटरव्यू और डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर होगा। केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट से भी गुजरना होगा।
ये भी पढ़ें
SSC JE Result घोषित, जानें कटऑफ मार्क्स और भर्ती प्रक्रिया
SSC GD Exam 2025 की शुरुआत आज से, यहां जानें पूरी गाइडलाइन और पैटर्न
कितनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रति घंटा 1 हजार रूपए का भुगतान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, मासिक परिवहन भत्ता 1 हजार रूपए दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
बोर्ड एग्जाम के मैथ्स पेपर में लाने हैं अच्छे मार्क्स, तो नोट कर लें ये शानदार टिप्स
NEET UG 2025 : इस बार ज्यादा सीटों पर होगा एडमिशन, जानें क्या है नया पैटर्न
कैसे करें अप्लाई
- RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
- सभी जरूरी जानकारी भरें।
- जरूरी डाक्यूमेंट्स की सही फोटो कॉपी लगाएं।
- आवेदन फॉर्म को निम्नलिखित पते पर भेजें।
रीजनल डायरेक्टर, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, भर्ती अनुभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय, 15, नेताजी सुभाष रोड, कोलकाता-700001