CGL से MTS जारी हुआ SSC Exam Schedule 2026, यहां देखे पूरा कैलेंडर

SSC ने 2026 के लिए अपनी अहम परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें CGL टियर-II, MTS और GD कांस्टेबल जैसी बड़ी भर्तियां शामिल हैं। इसके साथ ही आयोग ने स्किल टेस्ट की जानकारी भी दी है।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
ssc exam calendar 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरी खबर को 5 पॉइंट में समझें...

  1. एसएससी ने साल 2026 के लिए एगाजम का कैलेंडर जारी कर दिया है।
  2. SSC CGL टियर-2 की परीक्षा 18 जनवरी से शुरू होगी।
  3. MTS और हवलदार भर्ती परीक्षा की शुरुआत 4 फरवरी से होगी।
  4. GD कांस्टेबल परीक्षा की संभावित तारीख 23 फरवरी तय की गई है।
  5. उम्मीदवार 15 जनवरी से MTS परीक्षा का समय चुन पाएंगे।

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए साल 2026 जॉब्स से भरा हो सकता है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी बड़ी परीक्षाओं का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग ने SSC CGL Exam, MTS और GD कांस्टेबल जैसी बड़ी भर्तियों की तारीखें साफ कर दी हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...Weekly Top jobs में 7 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, आज ही करें अप्लाई

SSC CGL 2025 Tier-II

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-2 के एग्जाम का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभागों में बड़े पदों पर भर्तियां होती हैं।

एसएससी के मुताबिक, CGL टियर-2 की परीक्षा 18 जनवरी 2026 से शुरू हो जाएगी। पहले दिन यानी 18 जनवरी को स्किल टेस्ट (DEST) का आयोजन किया जाएगा। यह टेस्ट कंप्यूटर पर आधारित होगा। आपकी टाइपिंग स्पीड देखी जाएगी। इस टेस्ट के मार्क्स मेरिट लिस्ट में काम आते हैं।

ये खबर भी पढ़िए....Gujarat University Bharti में 129 पदों पर नौकरी, करें अप्लाई

मेन विषयों की परीक्षा का शेड्यूल

19 जनवरी 2026 को मेन रिटन एग्जाम होगा। इसमें गणित, रीजनिंग, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के कठिन प्रश्न पूछे जाेंगे। साथ ही, कंप्यूटर ज्ञान से जुड़े सवाल भी इस दिन ही पूछे जाएंगे। जो छात्र सांख्यिकी (Statistics) पद के लिए आवेदन कर चुके हैं, उनका पेपर-II भी इस दिन ही होगा।

ये खबर भी पढ़िए...RRB Recruitment 2026: रेलवे में 311 पदों पर भर्ती, जल्द शुरु होंगे आवेदन, मिलेंगी ये सरकारी सुविधाएं

SSC MTS और हवलदार भर्ती

जो छात्र एमटीएस (MTS) और हवलदार पदों के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनका इंतजार फरवरी में खत्म होगा। एसएससी के मुताबिक, यह परीक्षा 4 फरवरी 2026 से शुरू होने वाली है। 15 जनवरी 2026 से उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा का टाइम स्लॉट चुन सकेंगे। 

ये खबर भी पढ़िए...Google Jobs: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में ऐसे मिलेगी नौकरी, यहां जानिए सारी डिटेल

SSC GD कांस्टेबल 2026

पैरा मिलिट्री फोर्सेस, SSF और असम राइफल्स में भर्ती होने की चाह रखने वालों के लिए भी बड़ी खबर है। आयोग ने बताया है कि कांस्टेबल (GD) की परीक्षा 23 फरवरी 2026 से शुरू हो सकती है। हालांकि, ध्यान रहे कि यह तारीख अभी अस्थायी (Tentative) है।

परीक्षा का नामतारीख विवरण
SSC CGL Tier-II18 जनवरी 2026स्किल टेस्ट 
SSC CGL Tier-II19 जनवरी 2026मन रिटन एग्जाम
SSC MTS/हवलदार4 फरवरी 2026कंप्यूटर आधारित परीक्षा
SSC GD कांस्टेबल23 फरवरी 2026अस्थायी तारीख

सरकारी नौकरी कर्मचारी चयन आयोग असम राइफल्स SSC CGL Exam SSC GD
Advertisment