SSC MTS Havaldar Recruitment 2024 : 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी

एसएससी ने SSC MTS व हवलदार भर्ती आवेदन शुरू कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
SSC MTS & Havaldar Recruitment 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

SSC MTS Recruitment 2024 : स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ( एसएससी ) की ओर से एमटीएस और हवलदार ( SSC MTS & Havaldar Recruitment 2024 ) एग्जाम के लिए आवेदन आज 27 जून दिन गुरुवार से शुरू हो गए हैं।

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी पाने का अवसर, जानें कैसे करें अप्लाई

इन पदों पर होगी भर्ती

आपको बता दें कि मल्टी टास्किंग स्टाफ ( MTS ) भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के ( चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि ) पदों पर भर्ती होती है।
साथ ही केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ( सीबीआईसी ) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ( सीबीएन ) में हवलदार पदों पर भर्ती की जाएगी।

आयु सीमा

इस वैकेंसी में उम्मीदवारों की आयु दो कैटेगरी रखी गई है, पहले में 18 वर्ष से 25 वर्ष व दूसरे में 18 वर्ष से 27 वर्ष। बता दें कि इन पदों की कटऑफ भी अलग-अलग निकलेगी। इसके अलावा, एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

ये खबर भी पढ़िए...बिंदिया, चूड़ी, कँगन बन रहे नौकरी मिलने में बंधन

कौन कर सकता है अप्लाई

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे ये जान लें कि दोनों पदों के लिए 10वीं पास होना जरूरी है।

शुल्क कितना देना है

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे। वहीं, महिला, एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

ये खबर भी पढ़िए...असिस्टेंट प्रोफेसर के 1300+ पदों पर निकली Government Job, ऐसे करें आवेदन

हवलदार पद के लिए सेलेक्शन प्रोसेस

इस पद के लिए आयोग पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा कराएगा। परीक्षा पास होने वाले उम्मीदवार का फिजिकल टेस्ट होगा, इसके बाद उनका फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट लिया जाएगा।

हवलदार पद के लिए पुरुष की हाइट - 157.5 सेमी, महिला की हाइट- 152  सेमी. और कम से कम  48 किलो वजन हो। वहीं, पुरुष का सीना - 81 सेमी. 5 सेमी फुलाव अलग से होना चाहिए

ये खबर भी पढ़िए...अग्निवीर वायु भर्ती एडमिट कार्ड जारी, 3 से 12 जुलाई तक होगी परीक्षा

हवलदार के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के नियम

पुरुष उम्मीवार को 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा जबकि महिलाओं को 20 मिनट में 1 किमी की रेस लगानी होगी।

उम्मीदवार यहां करें आवेदन

SSC के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। कैंडीडेट्स SSC के ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। यह भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन आज 27 जून दिन गुरुवार से शुरू हो रहे हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 है।

jobs in mp GOVERNMENT JOBS 2024 High Paying Jobs in India jobsearch