/sootr/media/media_files/2025/02/25/7EFh0afHtERS839lzq9d.jpg)
UP Police Bharti 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द ही 30 हजार नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में यह घोषणा की, कि 2017 से अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस में 1.56 लाख पदों पर भर्ती पूरी हो चुकी है। अब 30 हजार नए पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (SI) दोनों के पदों पर अपॉइंटमेंट की जाएंगी।
ये खबर भी पढ़ें...
KVS Recruitment : जबलपुर केवीएस में शिक्षक के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
30 हजार पदों पर भर्ती
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की प्रक्रिया की शुरुआत जल्द ही होगी और इसके तहत 30 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही यूपी पुलिस में 60 हजार कांस्टेबल पदों की भर्ती भी चल रही है, जिसके बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को अगले महीने ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। इस भर्ती का नोटिफिकेशन यूपी पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें..
MP Ordnance Factory Recruitment : ओर्डनेंस फैक्ट्री में निकली सैकड़ों पदों पर भर्ती
योग्यता
इस भर्ती में कांस्टेबल के पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जबकि सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएट) होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को शारीरिक मानक (physical standards) भी पूरे करने होंगे। जैसे पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई कम से कम 168 सेमी और महिलाओं के लिए यह 152 सेमी होनी चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें..
UPPSC Recruitment : फूड सेफ्टी और फारेस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती, आज ही करें आवेदन
आवेदन कैसे करें
अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए प्रेसक्राइब्ड एजुकेशनल और शारीरिक मानक (physical standards) के आधार पर आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी भर्ती नोटिफिकेशन में दे दी जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस परीक्षा, डीवी, पीएसटी, मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।
अधिक जानकारी पाने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती की प्रक्रिया से जुड़े सभी अपडेट और शेड्यूल नोटिफिकेशन के माध्यम से उम्मीदवारों को दिए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें..
UPSC Jobs 2025 : यूपीएससी में निकली सैकड़ों पदों पर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक