UPSC CGPDTM Vacancy 2025: एग्जामिनर और डिप्टी डायरेक्टर के 102 पदों पर निकली बंपर भर्ती

UPSC ने लॉ ग्रेजुएट्स स्टूडेंट के लिए CGPDTM में एग्जामिनर और डिप्टी डायरेक्टर के 102 पदों पर भर्ती निकाली है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2026 है। इस भर्ती प्रक्रिया में एग्जामिनर के लिए लॉ डिग्री के साथ 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
upsc-cgpdtm-examiner-recruitment-2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है। UPSC ने लॉ की पढ़ाई पूरी करने वालों के लिए पद एग्जामिनर और डिप्टी डायरेक्टर के 102 पद निकाले हैं। यह भर्ती CGPDTM (पेटेंट्स, डिजाइन, ट्रेड मार्क्स) के लिए है। यह विभाग वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंडर आता है।

इसमें ट्रेड मार्क्स (Trade Marks) के एग्जामिनर चाहिए। GI (जियोग्रॉफिकल इंडिकेशन्स) के एग्जामिनर भी चाहिए। साथ ही, डिप्टी डायरेक्टर (परीक्षा सुधार) के दो पद हैं। ये पद एडमिनिस्ट्रेशन में बड़े बदलाव ला सकते हैं।

फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

सभी योग्य उम्मीदवार UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2026 है। आप अपने सभी डॉक्यूमेंट तैयार कर लें। पूरी एप्लीकेशन प्रोसेस को ध्यान से पूरी करें।

ये खबर भी पढ़िए: सेना अधिकारी बनने की कर लें तैयारी, UPSC CDS Vacancy में 451 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

लॉ ग्रेजुएट्स के लिए UPSC में भर्ती

👉 UPSC ने लॉ ग्रेजुएट्स के लिए एग्जामिनर और डिप्टी डायरेक्टर के 102 पद निकाले हैं।

👉 एग्जामिनर के लिए लॉ डिग्री और 2 साल का अनुभव, जबकि डिप्टी डायरेक्टर के लिए Ph.D. जरूरी है।

👉 फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2026 है।

👉 सबसे पहले OTR करें, फिर लॉग इन करके ध्यान से फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

👉 सिलेक्शन प्रोसेस 3 स्टेप में होगा। पहले प्रीलिम्स फिर मेन एग्जाम  और आखिर में इंटरव्यू।

योग्यता क्या होनी चाहिए?

एग्जामिनर ट्रेडमार्क और जीआई

इस पद के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार के पास लॉ या किसी संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, उन्हें कोर्ट केसों (Court Cases) को संभालने का कम से कम दो साल का अनुभव भी होना चाहिए। यह अनुभव उन्हें फील्ड में तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने में मदद करेगा।

ये खबर भी पढ़िए: न्यू ईयर से पहले पाएं सेना में जॉब, UPSC NDA NA Exam नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई

डिप्टी डायरेक्टर (एग्जामिनेशन रिफॉर्म्स)

डिप्टी डायरेक्टर के लिए, उम्मीदवार के पास ह्यूमैनिटीज, साइंस, कॉमर्स, इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी, लॉ, मैनेजमेंट, फाइनेंस या अकाउंट्स जैसे किसी भी प्रोफेशनल कोर्स में Ph.D. की डिग्री होना आवश्यक है।

ये खबर भी पढ़िए: UPSC NDA 1 2026 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, लड़कियों के लिए रजिस्ट्रेशन फ्री, जानें पूरी सिलेक्शन प्रोसेस

रजिस्ट्रेशन का आसान तरीका

UPSC ने फॉर्म भरने का तरीका बहुत आसान और डिजिटल रखा है। सबसे पहले आपको UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। वहां जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें। लॉग इन करने के बाद आपको एग्जामिनर या डिप्टी डायरेक्टर के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करना है। फॉर्म को पूरी सावधानी से भरें और मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें। फॉर्म भरने के बाद उसे एक बार अच्छे से चैक कर लें। सब कुछ सही होने के बाद में सबमिट कर दें।

ये खबर भी पढ़िए: Weekly Top Jobs: इस हफ्ते की सरकारी नौकरियां, गुजरात पुलिस, MP बिजली कंपनी जैसी भर्तियों में आवेदन का मौका

UPSC CGPDTM की इस नौकरी की सिलेक्सन प्रोसेस को तीन हिस्सों में बांटा गया है।

पहला स्टेप: प्रीलिम्स एग्जाम

शुरुआत में प्रीलिम्स का एग्जाम होगा।  इसमें उम्मीदवारों से ऑब्जेक्टिव टाइप (Objective Type) के प्रश्न पूछे जाएँगे। यह चरण सिर्फ स्क्रीनिंग (छटनी के लिए) के लिए होगा।

दूसरा स्टेप: मेन एग्जाम

प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवारों को ही मेन मेन एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा। यह परीक्षा लिखित रूप में होगी। इसमें एनालिटिकल स्किल्स और समझ परखी जाएगी। साथ ही आपकी सोचने-समझने की क्षमता भी देखी जाएगी।

तीसरा स्टेप: इंटरव्यू 

मेन एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसमें आपकी पर्सनालिटी देखी जाएगी।इंटरव्यू ही आपकी नौकरी का फैसला करेगा। यहे स्टेप आपके सिलेक्शन के लिए बहुत जरूरी है। jobs recruitment | Deputy Director | government job | law graduates enrollment | यूपीएससी 

सरकारी नौकरी government job UPSC यूपीएससी Deputy Director law graduates enrollment jobs recruitment
Advertisment