/sootr/media/media_files/2025/12/11/upsc-nda-na-1-2026-notification-apply-online-2025-12-11-17-22-54.jpg)
UPSC ने NDA/NA 1 2026 एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। देश की सेवा करने का यह शानदार मौका है। इस भर्ती के लिए फॉर्म भरना 10 दिसंबर 2025 से शुरू हो गया है।। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2025 तय की गई है। सभी उनम्मीदवारों को इस तारीख से पहले आवेदन करना होगा। यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा 12 अप्रैल 2026 को होगी।
कौन-कौन भर सकता है फॉर्म ?
इस अच्छी परीक्षा में बैठने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। NDA के लिए आपको सिर्फ 12वीं पास होना जरूरी है। अगर आप नेवी (NA) के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स जरूरी हैं। सबसे बड़ी और अच्छी बात ये है कि जो छात्र अभी 12वीं क्लास में पढ़ रहे हैं, वे भी आराम से फॉर्म भर सकते हैं। उम्र की बात करें तो आपकी उम्र साढ़े 16 साल से कम और 19 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
12वीं पास स्टूडेंट के लिए देश सेवा का सुनहरा मौका👉 Union Public Service Commision ने NDA और NA की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 👉 फॉर्म भरने की शुरुआत 10 दिसंबर से चालू होकर 30 दिसंबर को बंद हो जाएगी। 👉 इस वेकैंसी के फॉर्म 12वीं पास और उम्र 16.5 से 19 साल के बीच के उम्मीदवार ही भर सकते हैं। 👉 लड़कियों और SC/ST के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फ्री है। 👉 सिलेक्शन के लिए रिटल एग्जाम, SSB इंटरव्यू, फिर मेडिकल टेस्ट पास करना होगा। | |
ये खबर भी पढ़िए India Education Hub : भारत के इस शहर में कितनी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज हैं
फॉर्म भरने की प्रोसेस
NDA NA1 2026 भर्ती का फॉर्म भरने का तरीका पूरी तरह से ऑनलाइन है। फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा। वहां आपको 'क्रिएट अकाउंट' पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अपने यूजर नेम/पासवर्ड से लॉग इन कर लो। अब आपको अपनी पर्सनल और पढ़ाई की सारी जानकारी ध्यान से भरनी होगी। फॉर्म जब सबमिट हो जाए, तो उसकी एक कॉपी (प्रिंटआउट) अपने पास संभालकर रखें।
फॉर्म भरने की फीस
जनरल, OBC और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स की फॉर्म फीस 200 रुपए रहेगी। (एजुकेशन न्यूज) यह आवेदन शुल्क आपको सिर्फ ऑनलाइन ही जमा करना पड़ेगा। लेकिन SC/ST कैटेगरी के कैंडिडेट्स और सभी कास्ट की लड़कियों के लिए यह फॉर्म बिलकुल फ्री रखा गया है।
ये खबर भी पढ़िए Distance Education क्यों बन रहा स्टूडेंट्स का पसंदीदा तरीका, जानें इसके टॉप 5 फायदे
पेपर में सिलेक्शन की प्रोसेस
इस परीक्षा (govt job requirements) में सफल होने के लिए आपको दो मुख्य स्टेज पार करनी होंगी। सबसे पहले आपका रिटन एग्जाम होगा। रिटन एग्जाम (NDA exam) पास करने के बाद आपको SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। SSB इंटरव्यू में आपकी लीडरशिप क्षमता, नॉलेज और पर्सनालिटी को अच्छे से परखा जाता है। आखिरी में, एकदम कठिन मेडिकल टेस्ट भी लिया जाता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us