UPSC ने 147 पदों पर निकाली भर्ती, डेढ़ लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

संघ लोक सेवा आयोग ने 147 पदों पर भर्ती निकाली है। साइंटिस्ट-बी, एंथ्रोपोलॉजिस्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार upsconline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
UPSC has released recruitment for 147 posts
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

UPSC Recruitment

NEW DELHI. UPSC ( संघ लोक सेवा आयोग ) ने 147 पदों पर वैकेंसी निकाली है। साइंटिस्ट-बी, एंथ्रोपोलॉजिस्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक उम्मीदवार upsconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 11 अप्रैल अप्लाई करने की आखिरी तारीख है।

क्वालिफिकेशन

साइंटिस्ट-बी

मास्टर डिग्री और एक साल का एक्सपीरियंस या बी.ई/बी.टेक और 2 साल का एक्सपीरियंस।

मानवविज्ञानी

फाइनल ईयर की परीक्षा में भौतिक मानवविज्ञान या जैविक मानवविज्ञान में 50% से ज्यादा मार्क्स साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मानवविज्ञान में मास्टर डिग्री। मानवविज्ञान में 3 साल का शोध अनुभव।

असिस्टेंट प्रोफेसर

MBBS डिग्री, संबंधित स्पेशलिटी या सुपर-स्पेशियलिटी में पीजी डिग्री और 3 साल का अनुभव।

एज लिमिट

पोस्ट के मुताबिक 50 साल तक एज लिमिट

कैसे होगा सिलेक्शन ?

  • एग्जाम
  • इंटरव्यू

आवेदन फीस

  • जनरल - 25 रुपए
  • SC/ST, महिला और दिव्यांग - कोई फीस नहीं

कितनी मिलेगी सैलरी ?

  • सहायक निदेशक - 56 हजार 100 से लेकर 1 लाख 77 हजार 500
  • विशेषज्ञ ग्रेड-III - 67 हजार 700 से लेकर 2 लाख 8 हजार 700
  • वैज्ञानिक-बी - 56 हजार 100 से लेकर 1 लाख 77 हजार 500
  • मानवविज्ञानी - 56 हजार 100 से लेकर 1 लाख 77 हजार 500
  • सहायक कार्यकारी अभियंता - 56 हजार 100 से लेकर 1 लाख 77 हजार 500

ये खबर भी पढ़िए..

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज में नौकरी का मौका, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

कैसे करें अप्लाई ?

  • UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाइए।
  • रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करिए।
  • विशेषज्ञ और अन्य पदों के लिए आवेदन टैब पर क्लिक करिए।
  • निर्देश पढ़कर फॉर्म भरिए।
  • सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जेनेरेट होगा। 
  • अगर लागू हो तो फीस का भुगतान करिए।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखिए।

UPSC recruitment on 147 posts | Government Job | New Government Job | संघ लोक सेवा आयोग भर्ती | संघ लोक सेवा आयोग 147 पदों पर भर्ती | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी government job UPSC New Government Job नई सरकारी नौकरी upsc recruitment UPSC recruitment on 147 posts संघ लोक सेवा आयोग भर्ती संघ लोक सेवा आयोग 147 पदों पर भर्ती