/sootr/media/media_files/2024/11/06/epjaLsonIsXxTDvSc3cm.jpg)
बैंक में काम करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कई पदों पर वैकेंसी के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बैंक में वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 592 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इसमें बैंक मैनेजर, हेड, और दूसरे उच्च पद शामिल हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन/ बीटेक/ बीई/ पीजीडीएम/ सीए/ एमबीए जैसी शैक्षणिक योग्यताओं में से किसी एक में पास होना महत्वपूर्ण है।
उम्र सीमा
अलग-अलग पद के अनुसार अलग-अलग न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा तय की गई है। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की पद अनुसार कम से कम उम्र 22/ 25/ 26/ 30/ 33 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 28/ 34/ 35/ 36/ 40/ 45/ 50 वर्ष होनी चाहिए।
कैबिनेट का फैसला : सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 35 % आरक्षण
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग- 600 रुपए
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला उम्मीदवारों- 100 रुपए
अंतिम तारीख
इच्छुक उम्मीदवार बैंक में विभिन्न पदों के लिए 19 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
पहले bankofbaroda.in वेबसाइट पर जाएं
फिर वेबसाइट के होमपेज पर करियर सेक्शन में जाएं
इसके बाद 'करंट भर्ती' पर क्लिक करें
अब आपको भर्ती से संबंधित बॉक्स के लिंक पर क्लिक करें
फिर जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें
जरूरी जानकारी भर कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
फॉर्म सबमिट करें
अभ्यर्थी आवेदन पत्र जरूर डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालना न भूलें
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक