CG में कॉन्स्टेबल के 5967 पदों पर वैकेंसी, 6 मार्च तक कर सकेंगे अप्लाई

छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवा अब 6 मार्च तक कॉन्स्टेबल की वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकेंगे। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 15 फरवरी थी, जिसे बढ़ाकर 6 मार्च कर दिया गया है।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
cg Constable Recruitment
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR. छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) ने 5967 कॉन्स्टेबल (जीडी/ट्रेड/ड्राइवर) की भर्ती निकाली गई है। 1 जनवरी से जारी भर्ती के आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन करने की तारीख 15 फरवरी तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 6 मार्च कर दिया गया है। अब इच्छुक कैंडिडेट्स 6 मार्च तक cgpolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

किस जिले में कितने पद ?

  • रेल रायपुर - 181
  • चंदखुरी, रायपुर - 22
  • पीटीएस, माना, रायपुर - 20
  • महासमुंद - 92
  • गरियाबंद - 186
  • दुर्ग - 332
  • धमतरी - 108
  • भाटापारा - 98
  • रायपुर - 559
  • बिलासपुर - 168
  • जांजगीर-चांपा - 28
  • रायगढ़ - 124
  • मुंगेली - 139
  • मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी - 228
  • गंडई पीटीएस, राजनांदगांव - 20
  • खैरागढ़-छुईखदान - 82
  • एमटी. पूल, पुलिस मुख्यालय, रायपुर - 48
  • कबीरधाम - 120
  • राजनांदगांव - 160
  • बेमेतरा - 110
  • सारंगढ़ - बिलाईगढ़ - 116
  • बालोद - 128
  • बेमेतरा - 110
  • सरगुजा - 79
  • गौरेला-पेंड्रा मरवाही - 42
  • जशपुर - 106
  • कोरिया - 37
  • मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर - 106
  • कोरबा - 177
  • सक्ती - 101
  • बलरामपुर-रामानुजगंज - 259
  • सूरजपुर - 144
  • कोंडागांव - 104
  • पीटीएस, मैनपाट - 39
  • बस्तर - 365
  • नारायणपुर - 477
  • कांकेर - 133
  • दंतेवाड़ा - 73
  • बीजापुर - 390
  • सुकमा - 139
  • कुल - 5967 पोस्ट

क्वालिफिकेशन

कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स 10वीं पास होने चाहिए। ST के लिए 8वीं पास और नक्सल प्रभावित परिवारों के लिए योग्यता 5वीं पास है।

एज लिमिट

कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए एज लिमिट 18 से 28 साल रखी गई है। SC, ST या अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को उच्चतर आयु सीमा में 5 साल तक की छूट मिलेगी।

कितनी मिलेगी सैलरी ?

चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 19 हजार 500 रुपए सैलरी मिलेगी। इसके अलावा HRA, DA जैसे भत्ते दिए जाएंगे।

परीक्षा

100 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। इसमें जनरल नॉलेज, इंटेलिजेंस एबिलिटी, एनालिटिकल एबिलिटी और एरिथमैटिक से प्रश्न पूछे जाएंगे।

कैसे होगा चयन ?

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, PST, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और लिखित परीक्षा शामिल हैं। PET में लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ और 800 मीटर दौड़ होगी।

ये खबर भी पढ़िए..

सेंट्रल रेलवे में 12वीं पास के लिए भर्ती, बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी

DRDO ने निकाली अप्रेंटिस की भर्ती, कौन से उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई ?

कैसे करें अप्लाई ?

  • ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाइए।
  • CG पुलिस आरक्षक जीडी ऑनलाइन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करिए।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करिए।
  • फीस भरकर फॉर्म सबमिट करिए।
  • आवेदन का प्रिंट आउट निकालकर रख लीजिए।
Chhattisgarh Police Chhattisgarh Constable Recruitment cg Constable 6 March cg Constable Recruitment Chhattisgarh Constable Recruitment 6 March Chhattisgarh Constable Recruitment date extended