BHOPAL. सेंट्रल रेलवे ने 12वीं पास के लिए 622 टेक्नीशियन के पदों पर वैकेंसी निकाली है। टेक्नीशियन, हेल्पर, क्लर्क, चपरासी सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक कैंडिडेट्स 29 फरवरी 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी की जानकारी
- एसएसई - 6 पोस्ट
- जूनियर इंजीनियर (जेई) - 25 पोस्ट
- सीनियर टेक - 31 पोस्ट
- टेक्नीशियन-I - 327 पोस्ट
- टेक्नीशियन-II - 21 पोस्ट
- टेक्नीशियन-III - 45 पोस्ट
- सहायक - 125 पोस्ट
- Ch.OS - 1 पोस्ट
- ओएस - 20 पोस्ट
- सीनियर क्लर्क - 7 पोस्ट
- जूनियर क्लर्क - 7 पोस्ट
- चपरासी - 7 पोस्ट
क्वालिफिकेशन
12वीं पास और ग्रेजुएट
एज लिमिट
- जनरल, यूआर - 18 से 25 साल
- SC/ST - 5 साल की छूट
- ओबीसी : 3 साल की छूट
सिलेक्शन प्रोसेस
इंटरव्यू के आधार पर
ये खबर भी पढ़िए..
इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली वैकेंसी
सैलरी
विभिन्न पदों के मुताबिक 19 हजार 900 से लेकर 29 हजार 200 रुपए।
कैसे करें अप्लाई
- ऑफिशियल वेबसाइट cr.indianrailways.gov.in पर जाइए।
- जरूरी जानकारी भरकर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अटैच करिए।
- अब आवेदन पत्र को नोटिफिकेशन में दिए पते पर भेज दीजिए।