CMPFO Regional Commissioner Recruitment
NEW DELHI. CMPFO ( कोल माइंस भविष्य निधि संगठन ) में ऑफिसर के 61 पदों पर भर्ती निकली है। इसके तहत एडिशनल कमिश्नर, फाइनेंशियल एडवाइजर, रीजनल कमिश्नर, सीनियर फाइनेंशियल ऑफिसर जैसे अन्य पद भरे जाएंगे। इच्छुक कैंडिडेट्स cmpfo.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है।
वैकेंसी की जानकारी
- एडिशनल कमिश्नर - 2 पोस्ट
- फाइनेंशियल एडवाइजर - 1 पोस्ट
- रीजनल कमिश्नर-1 - 16 पोस्ट
- सीनियर फाइनेंशियल ऑफिसर - 1 पोस्ट
- रीजनल कमिश्नर-2 - 23 पोस्ट
- फाइनेंस ऑफिसर - 2 पोस्ट
- असिस्टेंट कमिश्नर - 6 पोस्ट
- असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 1 पोस्ट
- सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर - 1 पोस्ट
- स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 - 8 पोस्ट
क्वालिफिकेशन
- सीनियर फाइनेंस ऑफिसर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से CA, ICWA, CFA, MBA (फाइनेंस)
- फाइनेंशियल एडवाइजर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से CA, ICWA, CFA, MBA (फाइनेंस)
- असिस्टेंट कमिश्नर - कंप्यूटर साइंस में प्रमुखता के साथ इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री
कितनी मिलेगी सैलरी ?
21,700-78,800 रुपए हर महीने
एज लिमिट
अधिकतम 56 साल
कैसे होगा सिलेक्शन ?
- रिटन एग्जाम
- इंटरव्यू
ये खबर भी पढ़िए..
परमाणु ऊर्जा विभाग में 24 पदों पर भर्ती, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
कैसे करें अप्लाई ?
कैडिडेट्स सीएमपीएफओ की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म भरकर इसे “आयुक्त, कोयला खान भविष्य निधि संगठन, पुलिस लाइन, धनबाद, झारखंड, पिन - 826001″ पर भेजें।
CMPFO Recruitment | Coal Mines Provident Fund Organization | Government Job | New Government Job | कोल माइंस भविष्य निधि संगठन रीजनल कमिश्नर भर्ती | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी