शिवराज ने बताया कमलनाथ सत्ता में आने के लिए किस चारे का उपयोग करते हैं!
होम / मध्‍यप्रदेश / शिवराज ने बताया कमलनाथ सत्ता में आने के ...

शिवराज ने बताया कमलनाथ सत्ता में आने के लिए किस चारे का उपयोग करते हैं!

The Sootr
Mar 23, 2023 09:41 AM

मध्यप्रदेश में चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच आरोप—प्रत्यारोप और वार—पलटवार का दौर जारी है... सीएम कैमरे के सामने पूर्व सीएम पर आरोप लगा रहे हैं...सीएम शिवराज ने सवाल पूछा कि-कमलनाथ जी आपने वादा किया था कि विशेष पिछड़ी जनजाति के बैगा,भारिया,सहरिया वर्ग के लोगों को अभिकरण के दायरे में लाएंगे और प्रतिमाह पोषण के लिए ₹1500 देंगे। आप न तो इन्हें अभिकरण के बाहर लाये और न ही फूटी कौड़ी दी?
 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media