महाकुंभ के नागा साधुओं की सैर, योगी सरकार का खास टूर पैकेज

योगी सरकार ने महाकुंभ में नागा साधुओं की दुनिया का साक्षात अनुभव कराने के लिए 'अखाड़ा वॉक टूर पैकेज' शुरू किया है। यह पैकेज पर्यटकों को नागा साधुओं के जीवन और अखाड़ों का नजदीकी अनुभव प्रदान करेगा।

Advertisment
author-image
thesootr Network
New Update
naga sadhu saair

naga sadhu saair

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

योगी सरकार ने महाकुंभ में नागा साधुओं की रहस्यमयी दुनिया को करीब से देखने का अनोखा अवसर प्रदान करने के लिए विशेष टूर पैकेज की पेशकश की है। इन पैकेजों का नाम 'अखाड़ा वॉक टूर पैकेज' रखा गया है, जिसके तहत विभिन्न पैकेजों के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए गए हैं।

Prayagraj Mahakumbh में शामिल होने के लिए पहुंचे 'बवंडर बाबा' और 'स्प्लेंडर बाबा'

नागा साधुओं का आकर्षण

महाकुंभ में नागा साधु सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। देशभर के 13 प्रमुख अखाड़ों के नागा साधु महाकुंभ से पहले ही प्रयागराज में अपना डेरा जमा चुके हैं। इन साधुओं का रहन-सहन और जीवनशैली सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है। योगी सरकार ने इसी रहस्यमयी दुनिया का साक्षात अनुभव कराने के लिए अखाड़ा वॉक टूर पैकेज की शुरुआत की है।

अकबर ने प्रयागराज महाकुंभ पर लगाया था टैक्स, अंग्रेज भी करते थे वसूली

अखाड़ा वॉक टूर पैकेज: एक अद्वितीय अनुभव

पहले पैकेज के तहत उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग परेड ग्राउंड की टेंट कॉलोनी से सुबह 7 बजे वॉक टूर शुरू करेगा, जो लगभग ढाई घंटे का होगा और विभिन्न अखाड़ों का भ्रमण कराएगा। इस पैकेज की कीमत 2000 रुपये रखी गई है। पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस टूर में पर्यटकों को अखाड़ों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी और टूर के दौरान गाइड की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। बुकिंग www.upstdc.co.in पर की जा सकती है। इस टूर में श्रद्धालुओं को प्रयागराज की प्राचीनता, कुम्भ क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थल और उनके बदलते स्वरूप के बारे में बताया जाएगा।

नागा और अघोरी साधुओं से साक्षात्कार

पर्यटन मंत्री ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने कांबो पैकेज भी लांच किया है। इस पैकेज की कीमत 35 सौ रुपए रखी गई है, जिसमें पर्यटकों को नागा साधुओं, अघोरी संप्रदाय और कल्पवासियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह टूर हर दिन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलता है, और इसकी अवधि लगभग 5 घंटे की है। इस दौरान पर्यटकों को वॉक एक्सपर्ट, मेले का नक्शा, एक प्रिंटेड हैंडआउट, ईको-फ्रेंडली कैरी बैग और मिनरल वॉटर की बोतल दी जाएगी।

महाकुंभ 2025 के भव्य दृश्य से मुस्लिम देशों में हलचल, सर्च ट्रेंड बढ़ा

टूर में शामिल प्रमुख अखाड़े

जयवीर सिंह ने बताया कि इस टूर में प्रमुख अखाड़ों की जानकारी दी जाएगी, जिनमें शामिल हैं:

  • श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा
  • श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी
  • श्री पंच अटल अखाड़ा
  • श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा
  • श्री तपोनिधि आनंद अखाड़ा
  • श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा
  • श्री पंचदशनाम अग्नि अखाड़ा (श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा)
  • श्री दिगंबर अनी अखाड़ा
  • श्री निर्वाणी अनी अखाड़ा
  • श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा
  • श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन
  • श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन
  • श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा

इन प्रमुख अखाड़ों का दर्शन महाकुंभ के प्रमुख आकर्षणों में से एक होगा और यह टूर श्रद्धालुओं को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news यूपी की योगी सरकार धर्म ज्योतिष न्यूज Prayagraj Mahakumbh 2025 प्रयागराज महाकुंभ 2025 नागा साधु कुंभ 2025