महाकुंभ 2025 : मोनालिसा की बहन बनीं नई सोशल मीडिया सेंसेशन, वायरल वीडियो से मिली पहचान

मोनालिसा के वायरल होने के बाद अब उनकी बहन भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिनके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। उनकी बढ़ती प्रसिद्धि और लोगों की दबाव के कारण मोनालिसा को घर लौटना पड़ा था।

Advertisment
author-image
thesootr Network
New Update
viral girl monalisa

viral girl monalisa

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। एक वीडियो रातों रात किसी की किस्मत बदल सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ महाकुंभ 2025 की वायरल गर्ल मोनालिसा के साथ। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग उनकी कजरारी आंखों के दीवाने हो गए।

इस शोहरत ने मोनालिसा की जिंदगी में एक नया मोड़ ला दिया कि वो बाहर निकलने में भी असहज महसूस करने लगीं। इसके बाद उन्हें घर लौटने का फैसला करना पड़ा। लेकिन अब मोनालिसा की बहन की खूबसूरती में भी कोई कमी नहीं है। अपनी बहन मोनालिसा की ही तरह वो भी सोशल मीडिया पर छा गई हैं। 

खबर ये भी-महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु नहीं होंगे परेशान, मौनी अमावस्या पर चलेंगी एक हजार बसें

वायरल लड़की कुंभ मेले की माला बेचने वाली हर कोई फोटो ले रहे हे.#kumbhmela2025 #mahakumbh #trending - YouTube

मोनालिसा की बहन का वायरल वीडियो

मोनालिसा का वीडियो वायरल होने के बाद लोग महाकुंभ पहुंचने लगे थे, ताकि वे अपनी वायरल गर्ल से मिल सकें। इस भारी भीड़ और ध्यान से मोनालिसा इतनी परेशान हो गईं कि उन्हें अपने घर वापस लौटने का निर्णय लेना पड़ा। हालांकि, जैसे ही मोनालिसा की बहन का वीडियो सामने आया, वो भी सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गईं।

उनकी खूबसूरती और चुलबुली अदाओं ने उन्हें इंटरनेट पर वायरल कर दिया है। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो तेजी से फैल रहे हैं और लोग उनकी तुलना मोनालिसा से कर रहे हैं।

खबर ये भी-पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान-अपने मकसद से भटक रहा 'कुंभ'

मोनालिसा महाकुंभ में माल बेचते हुए हुई वायरल Monalisa vairal girl#monalisha  #vairalvideo #mahakumbh# - YouTube

मोनालिसा की बहन भी गाने से परेशान

मोनालिसा के वायरल होने के बाद उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह गाना गाते हुए नजर आईं। अब उसी तरह की एक और घटना में मोनालिसा की बहन से भी गाना गाने की फरमाईश की गई। हालांकि, वो भी अपनी बहन की तरह लोगों से परेशान होती दिखीं। जब एक रिपोर्टर ने उनसे गाना गाने को कहा तो वो मुस्कुराते हुए बोलती है कि, भैया आज लेट हो रहे हैं। ये वीडियो वायरल हो गया और मोनालिसा की बहन भी अब सोशल मीडिया पर मशहूर हो गईं।

खबर ये भी-मोनालिसा की आंखों का रहस्य: बॉलीवुड हस्तियों से हो रही तुलना

Mahakumbh में Monalisa, परेशानी बने सोशल मीडिया पर वायरल लड़की के तीखे  नैन-नक्श | Mint

बता दें कि, मोनालिसा की वायरल लोकप्रियता ने उन्हें एक अजीब स्थिति में डाल दिया है। महाकुंभ में उनकी सुंदरता के कारण लगातार मीडिया और प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित हो रहा था, जिससे वो काफी परेशान हो गईं। एक वीडियो में मोनालिसा ने खुलकर इस पर बात की। उन्होंने बताया कि मीडिया और दूसरे लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे, जिससे उनके माता-पिता भी चिंतित हो गए थे। इस कारण उन्होंने मोनालिसा को वापस गांव भेजने का निर्णय लिया, ताकि वो कुछ शांति से रह सकें।

खबर ये भी-महाकुंभ में वायरल हुईं मोनालिसा तो पिता ने भेजा घर वापस

FAQ

मोनालिसा की बहन की वायरल वीडियो में क्या खास था?
उनकी बहन की खूबसूरती और चुलबुली अदाओं ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई।
मोनालिसा को क्यों वापस अपने घर लौटना पड़ा?
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मीडिया और प्रशंसकों से परेशान होकर उन्हें घर लौटना पड़ा।
मोनालिसा की बहन ने गाने से क्यों इनकार किया?
एक रिपोर्टर द्वारा गाना गाने की फरमाईश पर उन्होंने कहा, "भैया, आज लेट हो रहे हैं।"
मोनालिसा अपनी वायरल प्रसिद्धि से क्यों परेशान हो गई थीं?
लगातार मीडिया का ध्यान और भीड़ से परेशान होकर उन्होंने गांव लौटने का निर्णय लिया।
मोनालिसा के बाद किसका वीडियो वायरल हुआ?
मोनालिसा की बहन के अलावा उनकी दोस्त के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Viral News latest news Prayagraj Mahakumbh 2025 प्रयागराज महाकुंभ 2025 कुंभ 2025 Monalisa of Indore वायरल गर्ल मोनालिसा