/sootr/media/media_files/2025/01/27/ti92KSw179dL43YO4s6M.jpg)
viral girl monalisa
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। एक वीडियो रातों रात किसी की किस्मत बदल सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ महाकुंभ 2025 की वायरल गर्ल मोनालिसा के साथ। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग उनकी कजरारी आंखों के दीवाने हो गए।
इस शोहरत ने मोनालिसा की जिंदगी में एक नया मोड़ ला दिया कि वो बाहर निकलने में भी असहज महसूस करने लगीं। इसके बाद उन्हें घर लौटने का फैसला करना पड़ा। लेकिन अब मोनालिसा की बहन की खूबसूरती में भी कोई कमी नहीं है। अपनी बहन मोनालिसा की ही तरह वो भी सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
खबर ये भी-महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु नहीं होंगे परेशान, मौनी अमावस्या पर चलेंगी एक हजार बसें
मोनालिसा की बहन का वायरल वीडियो
मोनालिसा का वीडियो वायरल होने के बाद लोग महाकुंभ पहुंचने लगे थे, ताकि वे अपनी वायरल गर्ल से मिल सकें। इस भारी भीड़ और ध्यान से मोनालिसा इतनी परेशान हो गईं कि उन्हें अपने घर वापस लौटने का निर्णय लेना पड़ा। हालांकि, जैसे ही मोनालिसा की बहन का वीडियो सामने आया, वो भी सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गईं।
उनकी खूबसूरती और चुलबुली अदाओं ने उन्हें इंटरनेट पर वायरल कर दिया है। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो तेजी से फैल रहे हैं और लोग उनकी तुलना मोनालिसा से कर रहे हैं।
खबर ये भी-पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान-अपने मकसद से भटक रहा 'कुंभ'
मोनालिसा की बहन भी गाने से परेशान
मोनालिसा के वायरल होने के बाद उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह गाना गाते हुए नजर आईं। अब उसी तरह की एक और घटना में मोनालिसा की बहन से भी गाना गाने की फरमाईश की गई। हालांकि, वो भी अपनी बहन की तरह लोगों से परेशान होती दिखीं। जब एक रिपोर्टर ने उनसे गाना गाने को कहा तो वो मुस्कुराते हुए बोलती है कि, भैया आज लेट हो रहे हैं। ये वीडियो वायरल हो गया और मोनालिसा की बहन भी अब सोशल मीडिया पर मशहूर हो गईं।
खबर ये भी-मोनालिसा की आंखों का रहस्य: बॉलीवुड हस्तियों से हो रही तुलना
बता दें कि, मोनालिसा की वायरल लोकप्रियता ने उन्हें एक अजीब स्थिति में डाल दिया है। महाकुंभ में उनकी सुंदरता के कारण लगातार मीडिया और प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित हो रहा था, जिससे वो काफी परेशान हो गईं। एक वीडियो में मोनालिसा ने खुलकर इस पर बात की। उन्होंने बताया कि मीडिया और दूसरे लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे, जिससे उनके माता-पिता भी चिंतित हो गए थे। इस कारण उन्होंने मोनालिसा को वापस गांव भेजने का निर्णय लिया, ताकि वो कुछ शांति से रह सकें।
खबर ये भी-महाकुंभ में वायरल हुईं मोनालिसा तो पिता ने भेजा घर वापस
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक