महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु नहीं होंगे परेशान, मौनी अमावस्या पर चलेंगी एक हजार बसें

29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर मुख्य स्नान को लेकर योगी सरकार ने कई तैयारियां की हैं। इस अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन मंत्री ने एक हजार अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Prayagraj mahakumbh bus arrangements up roadways

प्रयागराज महाकुंभ 2025।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। अब मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं। अब सरकार श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक हजार अतिरिक्त बसें चलाने जी रही है।

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने इस योजना की जानकारी दी और बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा 1000 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही, मौनी अमावस्या के दिन कुल 7000 बसों के संचालन की योजना पहले से बनाई गई थी।

यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम

मंत्री दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि महाकुंभ के दौरान यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त प्राइवेट ऑपरेटरों का सहयोग भी लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रयागराज में बनाए गए अस्थाई बस स्टेशनों पर यात्रियों के रुकने, खाने-पीने की व्यवस्था और अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एनजीओ और संपन्न व्यक्तियों से संपर्क किया जाएगा।

इसरो ने महाकुंभ की तैयारियों और तीर्थयात्रा की सैटेलाइट तस्वीरें कीं जारी

सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान

परिवहन मंत्री ने निर्देश दिया कि झूसी और फाफामऊ के पास बने अस्थाई बस स्टेशनों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष प्लान तैयार किया जाए। इसके साथ ही, सड़क किनारे वाहन न खड़ा होने पाए, और सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। पेट्रोलिंग लगातार की जाएगी, और चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी, ताकि नशे में गाड़ी चलाने से बचा जा सके।

महाकुंभ 2025: MP से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त उपाय

मंत्री दयाशंकर सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि बसों में फर्स्ट एड किट, फायर सेफ्टी डिवाइस की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए और एंबुलेंस एवं क्रेन की सुविधा सुनिश्चित की जाए, ताकि आपातकालीन स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही, चालकों और परिचालकों को यात्रियों से अच्छे व्यवहार के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

महाकुंभ 2025: अब चुनार तक चलेगी इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस, देखें शेड्यूल

महाकुंभ मेले में जाने का है प्लान, तो ये जानकारी है आपके लिए बेहद जरूरी

नेशनल न्यूज यूपी न्यूज योगी सरकार सीएम योगी Prayagraj Mahakumbh 2025 प्रयागराज महाकुंभ 2025 प्रयागराज न्यूज