महाकुंभ 2025: अब चुनार तक चलेगी इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस, देखें शेड्यूल

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे ने मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए भी कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। रेल प्रशासन ने अब इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस के फेरों को बढ़ाया है। अब यह ट्रेन चुनार स्टेशन तक जाएगी।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Itarsi Prayagraj Chhivaki Express will run till Chunar

प्रयागराज महाकुंभ 2025। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. प्रयागराज महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। महाकुंभ में हर दिन लाखों की संख्या में  श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भारतीय रेलवे ने भी महाकुंभ को लेकर विशेष तैयारियां की है। रेलवे ने महाकुंभ के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। मध्य प्रदेश से भी कई स्पेशल ट्रेनें कुंभ के लिए चलाई जा रही हैं। कुंभ मेले के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल ने मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। रेल प्रशासन ने इटारसी-प्रयागराज छिवकी ट्रेन के फेरों को बढ़ाया है। अब ट्रेन चुनार स्टेशन तक बढ़ाई गई है।

श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का फैसला

दरअसल, रेल प्रशासन ने महाकुंभ मेले को लेकर यात्रियों की सुविधा के लिए इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस ट्रेन को चुनार स्टेशन तक चलाने का फैसला लिया था। अब प्रयागराज छिवकी से चुनार के बीच चलने वाली ट्रेन के फेरों को बढ़ाया गया है। अब गाड़ी संख्या 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस ट्रेन 19 जनवरी से 27 फरवरी 2025 तक हर दिन चुनार तक चलाई जाएगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 20 जनवरी से 28 फरवरी तक हर दिन चुनार से चलाई जाएगी।

फिर बढ़ी यात्रियों की परेशानी, झेलम और मालवा समेत 8 ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

जानें एक्सप्रेस के फेरों की डिटेल

  • गाड़ी संख्या 11273 (इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस)
  • प्रस्थान समय (इटारसी): 17:15 बजे
  • चुनार पहुंचने का समय: 13:30 बजे (अगले दिन)
  • विस्तारित समय: 19 जनवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक डेली
  • टाइमिंग: मेजा रोड 11:10 बजे, मांडा रोड 11:30 बजे, विन्ध्याचल 11:58 बजे, मिर्जापुर 12:13 बजे पहुंचकर दोपहर 13:30 बजे चुनार स्टेशन पहुंचेगी।

वापसी इटारसी की ट्रेन की टाइमिंग

  • गाड़ी संख्या 11274 (प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस)
  • प्रस्थान समय (चुनार): 16:30 बजे
  • इटारसी पहुंचने का समय: 11:30 बजे (अगले दिन)
  • विस्तारित समय: 20 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक डेली
  • टाइमिंग: चुनार स्टेशन से शाम 16:30 बजे प्रस्थान, मिर्जापुर- 16:55 बजे, विंध्याचल 17:13 बजे, मांडा रोड 17:45 बजे, मेजा रोड 18:08 बजे, प्रयागराज छिवकी 19:45 बजे।

महाकुंभ जाने की करें तैयारी, भोपाल से स्पेशल ट्रेन शुरू, देखें शेड्यूल

यहां देखें समय सारणी

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन के बढ़े हुए फेरों और ठहराव की विस्तृत समय सारणी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है।

अब बिल्लोचपुरा स्टेशन पर होगा इन 2 मुख्य ट्रेनों का ठहराव, देखें डिटेल

महाकुंभ मेला के लिए पश्चिम मध्य रेलवे चला रहा 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

railway news भारतीय रेलवे Bhopal Railway News भोपाल रेलवे न्यूज भोपाल रेल मंडल इटारसी जंक्शन प्रयागराज न्यूज प्रयागराज महाकुंभ