महाकुंभ मेला के लिए पश्चिम मध्य रेलवे चला रहा 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

पश्चिम मध्य रेल महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चला रही है, जो कुल 334 फेरों के साथ विभिन्न प्रमुख शहरों से संचालित होंगी।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
west-central kumbh-mela

west-central kumbh-mela

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महाकुंभ मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन ने यात्री यातायात को सुगम बनाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे से कुल 8 जोड़ी विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं, जो यात्रियों को महाकुंभ मेला के दौरान बेहतर यात्रा सेवा प्रदान करेंगी। इस दौरान इन ट्रेनों के 334 फेरों का संचालन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेनें विभिन्न प्रमुख शहरों से चलेंगी और महाकुंभ मेला तक पहुंचने के लिए यात्रीगण का मार्गदर्शन करेंगी।

महाकुंभ जाने की करें तैयारी, भोपाल से स्पेशल ट्रेन शुरू, देखें शेड्यूल

रानी कमलापति-बनारस स्पेशल ट्रेन (12 सेवाएं)

रानी कमलापति और बनारस के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों का संचालन 16 जनवरी से 20 फरवरी तक किया जाएगा। यह ट्रेन यात्रियों को रानी कमलापति से बनारस और वापस लाने के लिए 12 सेवाएं प्रदान करेगी। 

ठहराव :- मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर एवं चुनार। 

महाकुंभ 2025 के भव्य दृश्य से मुस्लिम देशों में हलचल, सर्च ट्रेंड बढ़ा

सोगरिया-बनारस-सोगरिया स्पेशल ट्रेन (14 सेवाएं)

सोगरिया से बनारस के बीच 14 सेवाओं के साथ विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी और महाकुंभ मेला तक पहुंचने में मदद करेगी।

ठहराव:- अन्ता, बारां, अटरू, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोक नगर, मूंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, रीठी, कटनी, झुकेही, मैहर, सतना, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, चुनार।

अब बिल्लोचपुरा स्टेशन पर होगा इन 2 मुख्य ट्रेनों का ठहराव, देखें डिटेल

रीवा-मानिकपुर मेला स्पेशल ट्रेन (32 सेवाएं)

रीवा और मानिकपुर के बीच मेला स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं, जिनकी कुल 32 सेवाएं उपलब्ध हैं। यह ट्रेनें यात्रियों को प्रमुख स्टेशनों से होकर महाकुंभ मेला तक पहुंचाने का कार्य करेंगी।

ठहराव:- तुर्की रोड, बगहाई रोड, हिनौउता रामबन, कैमा, जैतवार एवं मझगवां 

महाकुंभ:श्रद्धालुओं का सामान खोने के बाद ये इंश्योरेंस प्लान करेगा मदद

बांदा-कटनी मेला स्पेशल ट्रेन (44 सेवाएं)

बांदा और कटनी के बीच 44 सेवाओं के साथ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों का संचालन विभिन्न तारीखों पर किया जाएगा, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।

ठहराव:- डिंगवाह, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खोह, बहिलपुरवा, सतना एवं मैहर 

5. कटनी-मानिकपुर मेला स्पेशल ट्रेन (32 सेवाएं)

कटनी और मानिकपुर के बीच 32 सेवाओं के साथ विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों के द्वारा यात्री अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंच सकेंगे।

ठहराव:- पटवारा, झुकेही, पकरिया रोड, अमदरा, भदनपुर, मैहर, उंचेहरा, लगरगवां, सतना, सगमा, जैतवार, खुटहा, चितहरा, मझगवां, टिकरिया, मारकुण्डी, बारामाफी एवं बांसापहाड़ 

6. बीना-प्रयागराज मेला स्पेशल ट्रेन (42 सेवाएं)

बीना और प्रयागराज के बीच मेला स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। इस ट्रेन का संचालन बीना स्टेशन से प्रयागराज छिवकी तक किया जाएगा, और यह यात्रियों को महाकुंभ मेला तक पहुँचाने के लिए सहायक होगी।

7. बीना-कटनी मेला स्पेशल मेमू ट्रेन

बीना और कटनी के बीच संचालित होने वाली मेला स्पेशल मेमू ट्रेन यात्रियों को किफायती और तेज यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। इसका संचालन 14 जनवरी से 28 फरवरी तक किया जाएगा।

बीना, बीना मालखेड़ी, बघौरा, खुरई, सुमरेरी, जरुआ खेड़ा, इसरवारा, नरयावली, सागर, मकरोनिया, लिधौरा खुर्द, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, असलाना, दमोह, करहिया भदौली, बांदकपुर, घटेरा, सगोनी, सलैया, बखलेटा, रीठी, हरदुआ, स्टेशनों पर रुकेगी।

8. इटारसी-प्रयागराज छिवकी स्पेशल ट्रेन का विस्तार

इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार अब चुनार तक किया गया है। इस ट्रेन का संचालन विशेष रूप से महाकुंभ मेला के दौरान किया जाएगा ताकि यात्रियों को सुगम यात्रा मिल सके।

यूपी न्यूज रेलवे न्यूज स्पेशल ट्रेन प्रयागराज महाकुंभ मेला प्रयागराज महाकुंभ 2025 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्रयागराज महाकुंभ